श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन देखने को मिला है. सोमवार को आसमान में बादल छाने से ठंडक का अहसास फिर बढ़ गया है. जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई है. इसके साथ-साथ घना कोहरा छा गया है.
दो दिनों की धूप के बाद फिर छाया कोहरा : जिले के मौसम में लगातार परिवर्तन का दौर जारी है. जनवरी महीने में पिछले दो दिन ही सूर्यदेव के दर्शन हुए थे और सोमवार को फिर से बादल छाने से कोहरा छा गया. शनिवार और रविवार को लोगों ने सूर्यदेव के दर्शन होने के बाद राहत की सांस ली थी और तापमान भी 10 डिग्री से बढ़कर 19 डिग्री सेल्सियत तक जा पहुंचा था, लेकिन रविवार रात जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. ऐसे में ठंड का असर एक बार फिर से बढ़ गया है. मौसम विभाग ने अगले दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
पढ़ें : उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई भागों में छाए बादल
बारिश से फसलों को होगा फायदा : इधर बादलवाही छाने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. बारिश का इन्तजार कर रहे किसानों को बारिश से काफी फायदा होने वाला है. सूखी सर्दी के कारण सरसों और जौ की फसलों को नुक्सान होने की आंशका व्यक्त की जा रही है. वहीं, यदि बारिश होती है तो यह फसलों के लिए अमृत का काम करेगी. एक ओर फसलों का उत्पादन बढ़ जाएगा तो वहीं फसलों को हो रहा नुकसान भी रुक जाएगा.
कोहरा छाने से हो रही है परेशानी : इलाके में घना कोहरा छाने से विजिबिलटी काफी कम हो गई है. ऐसे में वाहनचालकों के लिए यह परेशानी भरा सबब है. वाहनचालक अपनी हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे यात्रा करने को मजबूर हैं.