जयपुर. सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से खुशखबरी आई है. बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कंप्यूटर प्रयोगशाला में कनिष्ठ अनुदेशक के 202 पद, रोजगार योग्यता कौशल में कनिष्ठ अनुदेशक के 158 पद, अभियांत्रिकी ड्राइंग में कनिष्ठ अनुदेशक के 100 और कार्यशाला गणना एवं विज्ञान में कनिष्ठ अनुदेशक के 219 कुल 679 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 591 और अनुसूचित क्षेत्र के 88 पद हैं.
आलोक राज ने स्पष्ट किया कि यदि किसी अभ्यर्थी ने 19 अप्रैल 2023 के बाद किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए अपनी एसएसओ आईडी से वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है, तो इस भर्ती परीक्षा के लिए भी वही रजिस्ट्रेशन शुल्क मान्य होगा. हालांकि जिन अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, ऐसे सामान्य वर्ग और क्रिमलेयर ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ₹600 और नॉन क्रिमलेयर ओबीसी, एसटी, एससी और सभी दिव्यांग अभ्यार्थियों को ₹400 पंजीयन शुल्क जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर फाइनल सलेक्शन होगा.
ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं : बोर्ड की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में पदों का वर्ग वार आरक्षण का विवरण भी दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा में उत्कृष्ट खिलाड़ियों, दिव्यांग जनों और महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आरक्षण भी देय होगा. वहीं, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पात्रता, आवेदन का तरीका, सिलेबस और एग्जाम स्कीम को भी सार्वजनिक किया गया है. हालांकि बोर्ड ने अभी इस भर्ती परीक्षा को लेकर कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की है.