जयपुर. राजधानी जयपुर में 6 अप्रैल को होने वाला आईपीएल मुकाबला महिलाओं को समर्पित होगा. यह मुकाबला राजस्थान और आरसीबी के बीच खेला जाएगा और राजस्थान रॉयल्स की टीम एक अलग जर्सी में नजर आएगी. राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में अपने फाउंडेशन के जरिए 'औरत है तो भारत है' अभियान शुरू किया है. इस मौके पर महिलाओं को समर्पित एक पिंक जर्सी को भी रॉयल्स ने लांच किया.
6 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स महिलाओं को समर्पित पिंक जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. दरअसल राजस्थान रॉयल्स की ओर से ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर राजस्थान रॉयल्स की ओर से रॉयल राजस्थान फाउंडेशन बनाया गया है. राजस्थान रॉयल्स के चेयरपर्सन रणजीत बारठाकुर का कहना है कि 6 अप्रैल को होने वाला मुकाबला काफी अलग होगा.
पढ़ें: IPL 2024 के 17 दिनों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहले फेज में राजस्थान रॉयल्स के 4 मैच, 3 जयपुर में
रॉयल्स की टीम इस दौरान एक अलग रंग में नजर आएगी और ये रंग पूर्ण रुप से महिलाओं को समर्पित होगा. बारठाकुर का कहना है कि रॉयल राजस्थान फाउंडेशन का मकसद महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाना है और इसे लेकर फाउंडेशन ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं सशक्त बनाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाए हैं. जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल से लेकर रोजगार तक के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. रॉयल्स ने यह भी घोषणा की है कि रॉयल्स की प्रत्येक गुलाबी जर्सी की बिक्री से प्राप्त आय रॉयल राजस्थान फाउंडेशन को दी जाएगी. राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर संजू सैमसंग की जर्सी पहनी हुई एक वीडियो भी जारी किया है.
पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे आवेश खान, देवदत्त पडिक्कल लखनऊ सुपरजाइंट्स में शामिल
महिलाएं सशक्त है, तो वो देश सशक्त है-संगकारा: राजस्थान रॉयल्स टीम के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का कहना है कि जब हम महिलाओं को समर्पित गुलाबी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे, तो हमें काफी गर्व होगा. क्योंकि किसी भी देश में यदि महिलाएं सशक्त है, तो वो देश सशक्त हैं. संगकारा ने कहा कि यह मुकाबला हमारे लिए काफी यादगार भी रहने वाला है.
नई जर्सी के अनावरण कार्यक्रम के दौरान संगकारा ने यह भी कहा कि जर्सी का गुलाबी रंग उन महिलाओं के लिए समर्पित है, जो जमीनी स्तर पर बदलाव ला रही है. जर्सी अनावरण कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं को 6 अप्रैल को होने वाले राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी मुकाबले के विशेष निमंत्रण भी दिया गया. इस दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे और इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में खेले जा रहे मुकाबले की जिम्मेदारी इस बार बीसीसीआई ने राजस्थान सरकार को सौंपी है. ऐसे में सरकार मैचों का शानदार आयोजन करवाएगी.
अन्य खेलों के लिए 5 करोड़ रुपए: खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि पहली बार ऐसा होगा जब आईपीएल के आयोजन से सीधे तौर पर खेल विभाग को करीब 5 करोड़ का फायदा होगा. मंत्री ने कहा कि आईपीएल के मुकाबलों से मिलने वाली करीब 5 करोड़ की राशि को राजस्थान के अन्य खेलों के लिए खर्च किया जाएगा. इसके साथ ही इस बार आईपीएल मुकाबलों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके क्रिकेट खिलाड़ियों को विशेष मंच दिया जाएगा. इसे लेकर एक एमओयू भी राजस्थान रॉयल्स के साथ साइन किया जाएगा. इस पैसे को किस तरह अन्य खेलों पर खर्च किया जाएगा, इससे जुड़ा पूरा ब्यौरा दिया जाएगा.