ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में दो अलग-अलग हादसे, बेकाबू बस हाइवे पर पलटी, कोटड़ा पुल के पास ट्रक ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौत - accident in banswara - ACCIDENT IN BANSWARA

Road Accident : सूरत से 23 सवारियों को बांसवाड़ा लेकर आ रही निजी बस झेर चौकी के पास बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में 18 लोग जख्मी हो गए. वहीं दूसरी घटना सागवाड़ा से बांसवाड़ा आ रही क्लूजर गाड़ी को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 2:08 PM IST

बांसवाड़ा. सूरत से 23 सवारियों को बांसवाड़ा लेकर आ रही निजी बस झेर चौकी के पास ओवर स्पीड में हाई वे पर पलट गई. इस हादसे में 18 यात्री जख्मी हो गए. फिलहाल सभी का उपचार अलग अलग अस्पताल में चल रहा है, जबकि बस का उपचालक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

एएसआई लोकेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 6.30 बजे की बताई गई है. इस मामले में सज्जनगढ़ निवासी प्रवीण पुत्र ओझालाल कलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बस सूरत से रात करीब 10 बजे चली जिसका आखरी स्टॉपेज मोना डूंगर था. बस चालक मोना डूंगर के बाद तेजी से बस चला रहा था. बस में बैठी सवारियों ने उसे धीमे चलाने के लिए कहा भी था पर वह मान ही नहीं रहा था ऐसे में झेर चौकी के पास में एक मोड पर ओवर स्पीड बस पलट गई. इस कारण चालक मोना डूंगर निवासी कल सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. बस के पलटते ही कोहराम मच गया. घायलों में सबसे अधिक गंभीर स्थिति 38 वर्षीय हडिया पुत्र मनिया निवासी धनपुरा की है. जो कि बस का खलासी बताया गया है.

हादसे में 18 लोग घायल
हादसे में 18 लोग घायल

पढ़ें: बाड़मेर में रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत - ACCIDENT IN BARMER

खुशियां बदलीं मातम में : वहीं सागवाड़ा से एक परिवार बांसवाड़ा के आनंदपुरी में सगाई करने आया था, रास्ते में उनकी क्लूजर में एक मिनी ट्रक घुस गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों का डूंगरपुर और बांसवाड़ा में उपचार किया जा रहा है.

अरथुना थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सागवाड़ा निवासी जगदीश अपनी बेटी की सगाई करने के लिए बांसवाड़ा के आनंदपुरी आ रहे थे. उनको परिवार और उनके रिश्तेदार 3 गाड़ियों में सवार थे. तभी सभी वाहन हमारे थाना क्षेत्र के कोटड़ा पुल के पास से गुजर रही थे. इसी दौरान मिनी ट्रक उनकी क्लूजर में जा घुसा. इस हादस में 8 लोग घायल हो गए. हादसे में 35 वर्षीय पायल पत्नी धर्मेंद्र की स्थिति बेदह गंभीर थी जिसको अरथुना के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषत कर दिया. वहीं घटना के बाद मिनी ट्रक चालक व उसमें जो भी सवार थे वह फरार हो गए हैं.

बांसवाड़ा. सूरत से 23 सवारियों को बांसवाड़ा लेकर आ रही निजी बस झेर चौकी के पास ओवर स्पीड में हाई वे पर पलट गई. इस हादसे में 18 यात्री जख्मी हो गए. फिलहाल सभी का उपचार अलग अलग अस्पताल में चल रहा है, जबकि बस का उपचालक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

एएसआई लोकेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 6.30 बजे की बताई गई है. इस मामले में सज्जनगढ़ निवासी प्रवीण पुत्र ओझालाल कलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बस सूरत से रात करीब 10 बजे चली जिसका आखरी स्टॉपेज मोना डूंगर था. बस चालक मोना डूंगर के बाद तेजी से बस चला रहा था. बस में बैठी सवारियों ने उसे धीमे चलाने के लिए कहा भी था पर वह मान ही नहीं रहा था ऐसे में झेर चौकी के पास में एक मोड पर ओवर स्पीड बस पलट गई. इस कारण चालक मोना डूंगर निवासी कल सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. बस के पलटते ही कोहराम मच गया. घायलों में सबसे अधिक गंभीर स्थिति 38 वर्षीय हडिया पुत्र मनिया निवासी धनपुरा की है. जो कि बस का खलासी बताया गया है.

हादसे में 18 लोग घायल
हादसे में 18 लोग घायल

पढ़ें: बाड़मेर में रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत - ACCIDENT IN BARMER

खुशियां बदलीं मातम में : वहीं सागवाड़ा से एक परिवार बांसवाड़ा के आनंदपुरी में सगाई करने आया था, रास्ते में उनकी क्लूजर में एक मिनी ट्रक घुस गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों का डूंगरपुर और बांसवाड़ा में उपचार किया जा रहा है.

अरथुना थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सागवाड़ा निवासी जगदीश अपनी बेटी की सगाई करने के लिए बांसवाड़ा के आनंदपुरी आ रहे थे. उनको परिवार और उनके रिश्तेदार 3 गाड़ियों में सवार थे. तभी सभी वाहन हमारे थाना क्षेत्र के कोटड़ा पुल के पास से गुजर रही थे. इसी दौरान मिनी ट्रक उनकी क्लूजर में जा घुसा. इस हादस में 8 लोग घायल हो गए. हादसे में 35 वर्षीय पायल पत्नी धर्मेंद्र की स्थिति बेदह गंभीर थी जिसको अरथुना के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषत कर दिया. वहीं घटना के बाद मिनी ट्रक चालक व उसमें जो भी सवार थे वह फरार हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.