ETV Bharat / state

गहलोत के बयान पर बरसे मिर्धा, कहा- आपकी वजह से कांग्रेस छोड़ी, जिसके पॉलिटिकल पापा हो उसको ही आगे बढ़ाया - Richpal Mirdha Targets Ashok Gehlot

Rajasthan Politics, अशोक गहलोत के बयान पर रिछपाल मर्धा ने जमकर निशाना साधा. मिर्धा ने कहा कि सबको पता है कि सत्ता का सुख किसने भोगा है. हमने गहलोत की वजह से कांग्रेस छोड़ी और अपना मान-सम्मान बचाने के लिए भाजपा में शामिल हुए.

Richpal Mirdha Targets Ashok Gehlot
रिछपाल मिर्धा और अशोक गहलोत (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 8:33 PM IST

रिछपाल मर्धा का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Kuchaman)

कुचामनसिटी. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सोमवार को दिए बयान में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं को गद्दार, नालायक और निकम्मा कहने पर भाजपा नेता रिछपाल मिर्धा ने पलटवार किया है. मंगलवार को जयपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बत करते हुए मिर्धा ने कहा- गहलोत साहब, आपको तीन बार सुनना पड़ता है, तब जाकर आपकी बात समझ में आती है. हमने तो आपकी वजह से कांग्रेस छोड़ी है. हम अपना मान-सम्मान बचाने के लिए बीजेपी में आए हैं.

रिछपाल मिर्धा ने कहा कि आज जिस स्थिति में आपने कांग्रेस पार्टी को पहुंचाया है, उसके जिम्मेदार आप अकेले खुद हो. आप राजस्थान में इकलौते ऐसे नेता हो, जिसकी वजह से पार्टी की दुर्गति हुई है. कई नेता और भी हैं, जो आपकी वजह से कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले जाएंगे. कांग्रेस में केवल आप और आलाकमान ही रह जाएंगे. आप कृपया इस तरह के बयान देने से पहले सोचें कि आप किसके लिए कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं. मैं पुरजोर तरीके से इन बातों का खंडन करता हूं. आपने दोबारा इस तरह की बातों का प्रयोग किया तो हम भी जवाब देना जानते हैं.

पढ़ें : पार्टी छोड़कर जाने वालों के बाद अब गहलोत का 'अपनों' पर निशाना, कहा- कई अवसरवादी और गद्दार पार्टी में रहते हैं - Ashok Gehlot Targets BJP

बीजेपी नेता ने कहा कि आपको (गहलोत) जितनी भी बयानबाजी करनी है, आप 4 जून से पहले कर लो. उसके बाद आपको मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि जालौर में आपकी परफॉर्मेंस का पता चलने वाला है. राजस्थान में आपकी परफॉर्मेंस कैसी है, इसका पता आपको जालौर में ही चल जाएगा. सत्ता में लाने वाले को निकम्मा-नाकारा कह चुके हो. आपने अपना जमीर बेचकर सरकार चलाई. आप उसका क्या जवाब दे सकते हो. हमारे ऊपर क्या आरोप लगा सकते हो. हमने अपने घर से संसाधन लगाकर पार्टी को सींचा है. आपने तो सत्ता सुख भोगा है.

जिसके पॉलिटिकल पापा बने बैठे हो, उसको ही आगे बढ़ाया : मिर्धा ने आगे कहा कि हमारे नागौर में कोई काम नहीं होते थे. आप जिसके पॉलिटिकल पापा बने हो, उसको (हनुमान बेनीवाल) ही आपने आगे बढ़ाया है, जो आज भी आपका पिट्ठू बना बैठा है. उसके साथ आपने गठबंधन किया है. जिस कौम की संख्या राजस्थान में 23-24 प्रतिशत है, उस कौम को खत्म करने का काम आपने किया है.

रिछपाल मर्धा का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Kuchaman)

कुचामनसिटी. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सोमवार को दिए बयान में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं को गद्दार, नालायक और निकम्मा कहने पर भाजपा नेता रिछपाल मिर्धा ने पलटवार किया है. मंगलवार को जयपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बत करते हुए मिर्धा ने कहा- गहलोत साहब, आपको तीन बार सुनना पड़ता है, तब जाकर आपकी बात समझ में आती है. हमने तो आपकी वजह से कांग्रेस छोड़ी है. हम अपना मान-सम्मान बचाने के लिए बीजेपी में आए हैं.

रिछपाल मिर्धा ने कहा कि आज जिस स्थिति में आपने कांग्रेस पार्टी को पहुंचाया है, उसके जिम्मेदार आप अकेले खुद हो. आप राजस्थान में इकलौते ऐसे नेता हो, जिसकी वजह से पार्टी की दुर्गति हुई है. कई नेता और भी हैं, जो आपकी वजह से कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले जाएंगे. कांग्रेस में केवल आप और आलाकमान ही रह जाएंगे. आप कृपया इस तरह के बयान देने से पहले सोचें कि आप किसके लिए कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं. मैं पुरजोर तरीके से इन बातों का खंडन करता हूं. आपने दोबारा इस तरह की बातों का प्रयोग किया तो हम भी जवाब देना जानते हैं.

पढ़ें : पार्टी छोड़कर जाने वालों के बाद अब गहलोत का 'अपनों' पर निशाना, कहा- कई अवसरवादी और गद्दार पार्टी में रहते हैं - Ashok Gehlot Targets BJP

बीजेपी नेता ने कहा कि आपको (गहलोत) जितनी भी बयानबाजी करनी है, आप 4 जून से पहले कर लो. उसके बाद आपको मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि जालौर में आपकी परफॉर्मेंस का पता चलने वाला है. राजस्थान में आपकी परफॉर्मेंस कैसी है, इसका पता आपको जालौर में ही चल जाएगा. सत्ता में लाने वाले को निकम्मा-नाकारा कह चुके हो. आपने अपना जमीर बेचकर सरकार चलाई. आप उसका क्या जवाब दे सकते हो. हमारे ऊपर क्या आरोप लगा सकते हो. हमने अपने घर से संसाधन लगाकर पार्टी को सींचा है. आपने तो सत्ता सुख भोगा है.

जिसके पॉलिटिकल पापा बने बैठे हो, उसको ही आगे बढ़ाया : मिर्धा ने आगे कहा कि हमारे नागौर में कोई काम नहीं होते थे. आप जिसके पॉलिटिकल पापा बने हो, उसको (हनुमान बेनीवाल) ही आपने आगे बढ़ाया है, जो आज भी आपका पिट्ठू बना बैठा है. उसके साथ आपने गठबंधन किया है. जिस कौम की संख्या राजस्थान में 23-24 प्रतिशत है, उस कौम को खत्म करने का काम आपने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.