जयपुर. कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो शूटर्स की राजस्थान में सक्रियता का इनपुट मिलने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. माना जा रहा है कि कुछ सामाजिक और राजनीतिक शख्सियतें शख्सियतें भी इन शूटर्स के निशाने पर हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही पुलिस ने बदमाशों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी भी की है. प्रदेश के कई जिलों में संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. फलौदी में सात बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है. इनका लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से कनेक्शन है.
दरअसल, पुलिस को राजस्थान में लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो शूटर्स की सक्रियता का इनपुट मिला है. बताया जा रहा है कि सामाजिक और राजनीती से जुड़ी कुछ हस्तियां भी इनके निशाने पर हैं. इसके बाद पुलिस ने उन शख्सियतों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ ही प्रदेशभर में संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है.
बिना नंबर के दो वाहनों के साथ सात बदमाश दबोचे : फलौदी एसपी हनुमान प्रसाद मीणा का कहना है कि लोहावट थाना क्षेत्र में लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बदमाशों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस कार्रवाई में सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि बिना नंबर के दो वाहन भी जब्त किए गए हैं. पुलिस के कुल 13 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की थी. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों से पूछताछ में गैंगस्टर्स और गैंग की एक्टिविटी को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें : बड़ा खुलासा : आतंकी संगठनों को जोधपुर से मिल रहे हथियार, हरविंदर रिंदा के गुर्गे ने उगले कई राज
इन जिलों में भी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी : लॉरेंस गैंग के शूटर्स के बारे में इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों में अभियान चलाकर छापेमारी की है. खासतौर पर चूरू, नागौर, डीडवाना, बीकानेर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, सीकर और झुंझुनूं के साथ ही अन्य इलाकों में संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी. हालांकि, यह साफ नहीं है कि इन जिलों से पुलिस का क्या लीड मिली है.
एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स और डीएसटी को कमान : लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटर्स की सक्रियता के इनपुट के बाद एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स और जिला स्पेशल टीम अपने-अपने जिलों में संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. इसके साथ ही प्रदेशभर में राजनेताओं व सामाजिक हस्तियों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.
गुर्गों पर निगरानी के दौरान मिला इनपुट : प्रदेश में पुलिस संगठित माफिया और गैंगस्टर्स पर लगाम कसने के लिए संगठित अपराध से जुड़े बदमाशों पर लगातार नजर रख रही है. ऐसे में बताया जा रहा है कि इसी निगरानी के दौरान लॉरेंस के दो शूटर्स के राजस्थान में घुसने की जानकारी मिली है. अब पुलिस उन शूटर्स के साथ ही उन्हें पनाह देने वाले और उनकी किसी भी तरह से मदद करने वालों की तलाश में जुटी है. इसी के तहत यह छापेमारी की जा रही है.