ETV Bharat / state

विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट : मंत्री राठौड़ बोले- यह राजनीतिकरण ही था, वरना इंडिया को रेसलिंग में और भी पदक मिल सकते थे - Rathore on Vinesh

Rajyavardhan Rathore Targets Vinesh, रेसलर विनेश फोगाट को कांग्रेस से टिकट मिलने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने निशाना साधा. राठौड़ ने सोमवार को जयपुर में कौशल विकास बोर्ड के कार्यालय के लोकार्पण के दौरान कहा कि खेल का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. यह राजनीतिकरण ही था, वरना इंडिया को रेसलिंग में और भी पदक मिल सकते थे.

Vinesh and Bajrang Join Congress
रेसलर विनेश फोगाट पर राठौड़ का बयान (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 5:21 PM IST

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजनीतिक गलियारों में जिस बात की चर्चा जोरों पर थी कि रेसलर विनेश फोगाट कांग्रेस ज्वाइन कर चुनाव भी लड़ सकती हैं, ठीक वैसा ही हुआ. तीन दिन पहले रेसलर विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके बाद कांग्रेस ने फोगाट को जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. फोगाट के कांग्रेस में आने और चुनाव लड़ने पर अब बीजेपी ने हमला तेज कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फोगाट पर तंज कसते हुए कहा कि खेल का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

और भी पदक मिल सकते थे : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं जो उत्तर दूं वह उत्तर तो आपके प्रश्न के अंदर ही समाया हुआ है. आपने खुद ही कहा कि खेल का राजनीतिकरण को दुख की बात है. राठौड़ ने कहा कि राजनीति के अंदर आना सब का अधिकार है. हमारा लोकतंत्र है. हर व्यक्ति का अधिकार है, लेकिन वह सीढ़ी कहां से शुरू हो और कहां पहुंचे, उसके अंदर दूसरा जो क्षेत्र है दूषित नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि इस ओलंपिक के अंदर खासतौर से एक ऐसा खेल है, जिसमें हमारे काफी खिलाड़ी पहुंचते थे और पदक खूब अच्छे आते थे. इस बार मुझे लगता है कि और ज्यादा आ सकते थे. इस तरह का माहौल शुरू नहीं होता और देश के हित में हो, खेलों के हित में हो तो जरूर खिलाड़ियों को उसमें अपना योगदान देना चाहिए.

पढ़ें : राजनीति में आते ही पहलवान विनेश और बजरंग ने क्या कहा ? - Vinesh Phogat and Bajrang Punia

कमेटी कर रही मंथन : नए जिलों को कम करने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मंत्रिमंडल सब कमेटी के सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पिछली अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए नए जिलों को लेकर पूर्व आईएएस ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट आई है, लेकिन अभी कुछ और सुझाव आए हुए हैं, उन पर मंथन चल रहा है. यह सही है कि राजनीतिक फायदा लेने के लिए पिछली गहलोत सरकार ने कई जिलों का गठन किया. जिसने नया जिला मांगा उसके कहने पर नए जिले का गठन कर दिया.

राठौड़ ने राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर कहा कि राजस्थान में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसके साथ ऐसा नहीं है कि इन्वेस्टमेंट समिट के बाद निवेश को लेकर काम रुक जाएगा, बल्कि यह शुरुआत होगी जो लगातार जारी रहेगी. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कला से जुड़े लोगों को आगे लाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. हम उन्हें धरातल पर लागू करने का काम कर रहे हैं. राजस्थान सरकार बाजार बनाने, एक जिला एक उत्पाद को आगे बढ़ाने या बड़े उद्योग लाने पर काम कर रही है. राजस्थान सरकार इन पर बड़े पैमाने पर काम कर रही है. बड़े उद्योगों से लेकर कारीगरों तक हर चीज को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा. हम इसे धरातल पर 100% लागू करेंगे. इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजनीतिक गलियारों में जिस बात की चर्चा जोरों पर थी कि रेसलर विनेश फोगाट कांग्रेस ज्वाइन कर चुनाव भी लड़ सकती हैं, ठीक वैसा ही हुआ. तीन दिन पहले रेसलर विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके बाद कांग्रेस ने फोगाट को जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. फोगाट के कांग्रेस में आने और चुनाव लड़ने पर अब बीजेपी ने हमला तेज कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फोगाट पर तंज कसते हुए कहा कि खेल का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

और भी पदक मिल सकते थे : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं जो उत्तर दूं वह उत्तर तो आपके प्रश्न के अंदर ही समाया हुआ है. आपने खुद ही कहा कि खेल का राजनीतिकरण को दुख की बात है. राठौड़ ने कहा कि राजनीति के अंदर आना सब का अधिकार है. हमारा लोकतंत्र है. हर व्यक्ति का अधिकार है, लेकिन वह सीढ़ी कहां से शुरू हो और कहां पहुंचे, उसके अंदर दूसरा जो क्षेत्र है दूषित नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि इस ओलंपिक के अंदर खासतौर से एक ऐसा खेल है, जिसमें हमारे काफी खिलाड़ी पहुंचते थे और पदक खूब अच्छे आते थे. इस बार मुझे लगता है कि और ज्यादा आ सकते थे. इस तरह का माहौल शुरू नहीं होता और देश के हित में हो, खेलों के हित में हो तो जरूर खिलाड़ियों को उसमें अपना योगदान देना चाहिए.

पढ़ें : राजनीति में आते ही पहलवान विनेश और बजरंग ने क्या कहा ? - Vinesh Phogat and Bajrang Punia

कमेटी कर रही मंथन : नए जिलों को कम करने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मंत्रिमंडल सब कमेटी के सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पिछली अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए नए जिलों को लेकर पूर्व आईएएस ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट आई है, लेकिन अभी कुछ और सुझाव आए हुए हैं, उन पर मंथन चल रहा है. यह सही है कि राजनीतिक फायदा लेने के लिए पिछली गहलोत सरकार ने कई जिलों का गठन किया. जिसने नया जिला मांगा उसके कहने पर नए जिले का गठन कर दिया.

राठौड़ ने राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर कहा कि राजस्थान में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसके साथ ऐसा नहीं है कि इन्वेस्टमेंट समिट के बाद निवेश को लेकर काम रुक जाएगा, बल्कि यह शुरुआत होगी जो लगातार जारी रहेगी. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कला से जुड़े लोगों को आगे लाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. हम उन्हें धरातल पर लागू करने का काम कर रहे हैं. राजस्थान सरकार बाजार बनाने, एक जिला एक उत्पाद को आगे बढ़ाने या बड़े उद्योग लाने पर काम कर रही है. राजस्थान सरकार इन पर बड़े पैमाने पर काम कर रही है. बड़े उद्योगों से लेकर कारीगरों तक हर चीज को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा. हम इसे धरातल पर 100% लागू करेंगे. इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.