जयपुर. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर अब चुनावी रंग जमने लगा है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनकी पार्टियों के नेता धरातल पर पूरी तरह से सक्रिय हैं और अपनी बात जनता तक पहुंचाने के साथ ही विरोधियों को निशाने पर ले रहे हैं. इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी चुनावी रण सजा हुआ है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने योद्धाओं को मैदान में उतार दिया है. प्रत्याशी के समर्थक, पार्टियों के कार्यकर्ता और सोशल मीडिया एक्सपर्ट वर्चुअल संसार में अपने नेता के समर्थन में माहौल बनाने में जुटे हैं. सोशल मीडिया पर चल रही इस चुनावी मुहिम में निर्दलीय प्रत्याशी और गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी पीछे नहीं हैं.
मोदी फेस और विरोधियों के बयान पर नजर : भारतीय जनता पार्टी का सोशल मीडिया पर भी चुनावी चेहरा नरेंद्र मोदी हैं. मोदी सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की सभाओं और संवादों को आमजन तक पहुंचाने पर खास फोकस है. इसके साथ ही विरोधियों के बयानों पर भी भाजपा की सोशल मीडिया टीम की हर समय नजर रहती है. जैसे ही कोई विवादित बयान सामने आता है, उसे तुरंत वायरल करने का जिम्मा भी इन्हीं साइबर योद्धाओं पर है.
इसे भी पढ़ें - दो माह में बढ़े 18 हजार मतदाता, इस बार जोधपुर में 21 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान - Lok Sabha Elections 2024
कार्टून, ग्राफिक्स और रील्स का सहारा : भाजपा की सोशल मीडिया टीम में करीब 9 हजार एक्सपर्ट काम कर रहे हैं. इसके अलावा एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता सक्रिय हैं, जो कंटेंट को फॉरवर्ड करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर अपनी बात कहने के लिए कार्टून, ग्राफिक्स, रील्स, मीम और इन्फोग्राफिक्स का भी जमकर उपयोग किया जा रहा है. यह टीमें अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे एक्टिव रहती हैं.
कांग्रेस वीडियो, रील्स और ग्राफिक्स के जरिए खोल रही पोल : इस बार लोकसभा चुनाव में वीडियो के जरिए भी एक दूसरे पर जमकर प्रहार किया जा रहा है. भाजपा की सोशल मीडिया टीम केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने वाले वीडियो लोगों तक पहुंचा रही है तो कांग्रेस भी वीडियो, रील्स, ग्राफिक्स और कार्टून के जरिए सरकार की पोल खोलने की मुहिम चला रही है. कांग्रेस ने सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के रण में आज मोदी Vs राहुल, करौली में पीएम मोदी तो बीकानेर व जोधपुर में गरजेंगे राहुल - Lok Sabha Election 2024
फेक न्यूज की काट में जुटे साइबर योद्धा : कांग्रेस के साइबर योद्धा नए मतदाताओं और स्टूडेंट्स पर खास तौर पर फोकस कर रहे हैं. पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' में किए गए वादों को विभिन्न माध्यमों से सोशल साइट्स के जरिए लोगों तक पहुंचाने के साथ ही कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज की काट करने का काम भी कांग्रेस के साइबर योद्धा कर रहे हैं.
निर्दलीय भाटी, बेनीवाल और राजकुमार का भी जलवा : जैसलमेर-बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी, नागौर से रालोपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत का भी सोशल मीडिया पर अलग ही जलवा है. ये तीनों नेता भी अपना माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट का सहयोग ले रहे हैं. इनके वीडियो और बयान भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं.
किस प्लेटफॉर्म पर किसका कितना प्रभाव
- X पर कांग्रेस के 3.85 लाख फॉलोअर्स और भाजपा के 9.48 लाख फॉलोअर्स हैं.
- फेसबुक पर भाजपा के 27 लाख और कांग्रेस के 10 लाख फॉलोअर्स हैं.
- इंस्टाग्राम पर भाजपा के तीन लाख और कांग्रेस के 1.24 लाख फॉलोअर्स हैं.
- यूट्यूब पर भाजपा के 7800 सब्सक्राइबर, जबकि कांग्रेस के 1500 सब्सक्राइबर हैं.