ETV Bharat / state

कुशलगढ़ क्षेत्र में झंडे-बैनर रहे गायब, लेकिन मतदाताओं में दिख रहा जबरदस्त उत्साह - Rajasthan LOK SABHA ELECTION 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Banswara Constituency, बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कुशलगढ़ उपखंड में बिना किसी प्रचार-प्रसार के ही मतदाताओं में वोट डालने को लेकर उत्साह है. यहां कई बूथ तो ऐसे देखे गए, जहां सुबह 11 बजे तक ही 45 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी.

Enthusiasm towards voting in Kushalgarh area
मतदाताओं में दिख रहा जबरदस्त उत्साह...
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 1:16 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

बांसवाड़ा. जिले के सुदूर अंचल कुशलगढ़ क्षेत्र में चुनाव-प्रचार का माहौल नहीं दिखा. झंडे-बैनर सब गायब है, लेकिन लोगों में वोट देने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि कई पोलिंग बूथों पर सुबह 11 बजे तक 45 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी थी. इस क्षेत्र के कई क्रिटिकल बूथ हैं, जहां सशस्त्र बल तैनात हैं. यहां वोटिंग की जा रही है. कई पोलिंग बूथ खाली पड़े हैं, क्योंकि वहां सुबह ही अच्छी खासी वोटिंग हो चुकी है.

कुशलगढ़ क्षेत्र के काला खूंटा गांव में पोलिंग अधिकारी योगेंद्र नाथ रावल ने बताया कि यहां कुल 852 वोटर हैं, जिसमें से 255 वोट सुबह 10 बजे तक डाले जा चुके थे. उन्होंने बताया कि अब दोपहर हो गई है. लोग दोहपर बाद ही आएंगे. संवेदनशील बूथ महुड़ी पर गेट के बाहर और पोलिंग बूथ के बाहर दोनों जगह सशस्त्र पुलिस बल तनाव था. यहां कुछ लोग टेंट की छांव में लाइन लगाकर बैठे थे. उन्होंने बताया कि लगभग आधा घंटे से लाइन में बैठे हैं. पोलिंग अधिकारी अजीत मीणा ने बताया कि 1336 वाटों में से 342 वोट सुबह 10:30 बजे तक डाले जा चुके हैं.

देखें: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, चार घंटे में 26.84 प्रतिशत पड़े वोट

वहीं, सागवा में बूथ सूना पड़ा था. पीओ ईश्वर ने बताया कि 711 में से 357 वोट सुबह 11 बजे तक पड़ चुके हैं. हालांकि, पास ही स्थिति दूसरे बूथ पर थोड़ी सी लाइन लगी थी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला ने बताया कि यहां वोटिंग जबरदस्त होगी. गांव में सभी को फोन कर दिया. यह गांव शिक्षित लोगों का है. सब वोट डालने आते हैं. सज्जनगढ़ में पोलिंग आफिसर प्रियंका कलाल ने बताया 1168 कुल वोट थे, जिसमें से 375 सुबह 11 बजे तक डाले जा चुके हैं. इसी प्रकार यहां के दूसरे बूथ पर 1055 में से 468 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

बांसवाड़ा. जिले के सुदूर अंचल कुशलगढ़ क्षेत्र में चुनाव-प्रचार का माहौल नहीं दिखा. झंडे-बैनर सब गायब है, लेकिन लोगों में वोट देने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि कई पोलिंग बूथों पर सुबह 11 बजे तक 45 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी थी. इस क्षेत्र के कई क्रिटिकल बूथ हैं, जहां सशस्त्र बल तैनात हैं. यहां वोटिंग की जा रही है. कई पोलिंग बूथ खाली पड़े हैं, क्योंकि वहां सुबह ही अच्छी खासी वोटिंग हो चुकी है.

कुशलगढ़ क्षेत्र के काला खूंटा गांव में पोलिंग अधिकारी योगेंद्र नाथ रावल ने बताया कि यहां कुल 852 वोटर हैं, जिसमें से 255 वोट सुबह 10 बजे तक डाले जा चुके थे. उन्होंने बताया कि अब दोपहर हो गई है. लोग दोहपर बाद ही आएंगे. संवेदनशील बूथ महुड़ी पर गेट के बाहर और पोलिंग बूथ के बाहर दोनों जगह सशस्त्र पुलिस बल तनाव था. यहां कुछ लोग टेंट की छांव में लाइन लगाकर बैठे थे. उन्होंने बताया कि लगभग आधा घंटे से लाइन में बैठे हैं. पोलिंग अधिकारी अजीत मीणा ने बताया कि 1336 वाटों में से 342 वोट सुबह 10:30 बजे तक डाले जा चुके हैं.

देखें: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, चार घंटे में 26.84 प्रतिशत पड़े वोट

वहीं, सागवा में बूथ सूना पड़ा था. पीओ ईश्वर ने बताया कि 711 में से 357 वोट सुबह 11 बजे तक पड़ चुके हैं. हालांकि, पास ही स्थिति दूसरे बूथ पर थोड़ी सी लाइन लगी थी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला ने बताया कि यहां वोटिंग जबरदस्त होगी. गांव में सभी को फोन कर दिया. यह गांव शिक्षित लोगों का है. सब वोट डालने आते हैं. सज्जनगढ़ में पोलिंग आफिसर प्रियंका कलाल ने बताया 1168 कुल वोट थे, जिसमें से 375 सुबह 11 बजे तक डाले जा चुके हैं. इसी प्रकार यहां के दूसरे बूथ पर 1055 में से 468 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.