जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश में पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए राज्य निर्वाचन विभाग ने कई नवाचार भी किए हैं. इसका असर इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान देखने मिला. मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइंट पर मतदान के बाद सेल्फी लेने वालों की होड़ दिखी तो, सबसे मतदान के लिए आए मतदाताओं को आकर्षक उपहार भी दिए गए. उपहार मिलने के बाद मतदाताओं में किस तरह का उत्साह था, इसको लेकर ईटीवी भारत ने मतदाताओं से खास बात की.
मतदान करने पर मिले आकर्षक उपहार : प्रदेश में राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. खास बात ये है कि इन सीटों में से कुछ सीट ऐसी भी हैं, जहां पर मतदान करने वाले वोटर्स को आकर्षक उपहार मिले हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से पहली बार ऐसा नवाचार किया गया है. इसके तहत मतदान केंद्रों पर वोट डालने वाले पहले 50 वोटर्स को तगड़ा इनाम दिया गया.
पढ़ें. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान
ये मिले उपहार: निर्वाचन विभाग के मुताबिक कुछ केंद्रों पर पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड दिया गया. स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार देकर मतदाताओं को सम्मानित किया गया. मतदान के बाद उपहार प्राप्त करने के मतदाताओं ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ये पहल अच्छी है, इससे मतदाओं में उत्साह बढ़ता है. हालांकि, उपहार प्राप्त करने वाले ज्यातादर मतदाताओं की पहले इस बात की जानकरी नहीं थी कि अगर वो पहले मतदातान के लिए आएंगे तो उन्हें इस तरह से उपहार मिलेगा. उपहार में किसी को पेन तो किसी को डायरी, किसी को टोपी तो किसी को टीशर्ट मिली है.
बेस्ट सेल्फी पर गिफ्ट : मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों पर वोटर सेल्फी जोन बनाया गया है. इन सेल्फी पॉइंट पर मतदाताओं में सेल्फी लेने का उत्साह दिखा. मतदाताओं ने कहा कि देश के विकास और मजबूत सरकार के लिए मतदान करने आए हैं. निर्वाचन आयोग की और से मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों पर वोटर सेल्फी जोन बनाया गया है, इससे मतदाताओं में खासा उत्साह बढ़ता है. खासकर युवाओं में सेल्फी का क्रेज देखा जा सकता है.
ऐसे लें प्रतियोगिता में भाग : बता दें कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी लेनी है. इसके बाद सेल्फी को सोशल मीडिया हैंडल @deojaipur पर जिला निर्वाचन अधिकारी के फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर टैग करना होगा. सेल्फी पर लाइक की गिनती 19 अप्रैल को रात 8 बजे की जाएगी और प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा लाइक पाने वाली सेल्फी को नकद पुरस्कार दिया जाएगा. विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपए और तीसरे पुरस्कार के रूप में तीन हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा.