जोधपुर. पूरे देश में चर्चा का विषय बनी बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट पर लोकतंत्र के महामुकाबले के लिए वोटिंग जारी है. बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाटी ने पोस्ट कर लिखा है कि बायतु विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों से उनके एजेंटों को बूथ से बाहर निकाला जा रहा है और ईवीएम पर उनके नाम पर पट्टी लगाई जा रही है. जिससे कि मतदाता उनका नाम नहीं पढ़ नहीं सके. भाटी ने आरोप लगाया कि प्रशासन आखिर किसके दबाव में काम कर रहा है यह कैसा लोकतंत्र है. रविंद्र सिंह भाटी ने जैसलमेर के पूनम नगर के अंदर उनके एजेंट के साथ हो रही बदसलूकी का वीडियो भी पोस्ट किया है. इससे पहले भाटी ने अपने पत्र गांव दूधोड़ा में परिवार के साथ मतदान किया और उसके बाद लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग बूथों का निरीक्षण कर रहे थे तभी उन्हें ये शिकायत मिली. वहीं भाटी के कार्यकर्ता पुलिस से उलझते नजर आए.
लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाते हुए बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने शुक्रवार सुबह अपने पैतृक दूधोडा गांव के बूथ संख्या 147 पर पहुंचकर वोट डाला. मतदान के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील की. भाटी ने कहा कि यह चुनाव रविन्द्र नही बल्कि बाड़मेर जैसलमेर ओर बालोतरा की जनता एक बदलाव के लिए लड़ रही है ओर निश्चित रूप से बदलाव होगा.
पढ़ें: CRPF के जवानों ने बीएलओ को निकाला पोलिंग बूथ से बाहर, बिना वोट दिए लौटे मतदाता
भाटी ने कहा कि जिनके पास विकास के मुद्दे नहीं होते हैं वह आरोप प्रत्यारोप करते हैं. भाटी ने कहा कि आज पक्ष और विपक्ष एक होकर लड़ रहे हैं. बता दे की बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है ऐसे में बाड़मेर जैसलमेर सीट हॉट सीट बनी हुई है. बाड़मेर सीट पर बीजेपी के कैलाश चौधरी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस उम्मेदाराम बेनीवाल ताल ठोक रहे हैं. भाटी के मैदान में कूदने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.