ETV Bharat / state

राजस्थान में 13 सीटों पर वोटिंग समाप्त, मतदाताओं में दिखा उत्साह - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

राजस्थान में दूसरे फेज में 13 सीटों पर वोटिंग का समय समाप्त हो गया है. शाम 5 बजे तक कुल 59.19 फीसदी मतदान हुआ है. 5 बजे सबसे ज्यादा बाड़मेर में 69.79 फीसदी वोटिंग हुई है, तो वहीं सबसे कम पाली में 51.75 प्रतिशत मतदान हुआ है.

वोटिंग का दूसरा राउंड
वोटिंग का दूसरा राउंड
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 7:16 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 59 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. दोपहर 5 बजे तक राजस्‍थान में 59.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा से लेकर बुजुर्ग तक के अंदर उत्साह देखने को मिला. हालांकि, कई बूथों पर मतदान में सुस्ती भी दिखाई पड़ी. प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बीच मतदाता बूथों पर जाकर मतदान किया. अब तक सबसे ज्यादा बाड़मेर में वोटिंग हुई है. तो वहीं पाली सीट पर सबसे कम मतदान हुआ.

वहीं, भीलवाड़ा में वोटिंग के लिए कतार में खड़े एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. तो वहीं बाड़मेर में हल्की झड़प की भी खबर सामने आई है. पाली संसदीय क्षेत्र के पीपाड़ कस्बे में एक मतदान केंद्र पर मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मी से धक्का मुक्की की. बाड़मेर में ही कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया.

शाम 5 बजे तक मतदान के आंकड़े
शाम 5 बजे तक मतदान के आंकड़े

पढ़ें: ओम बिरला ने डाला वोट, बोले- कोटा बूंदी में नहीं है टक्कर, मैं एक तरफा जीत रहा हूं

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की आज 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. दूसरे चरण में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद किया. राजस्थान में में दोपहर 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 59.19 हुआ. वहीं, सुबह 9 बजे तक 11.78 फीसदी मतदान हुआ था. शुरुआती 4 घंटे में यानी 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर 1 बजे तक कुल 40.39 फीसदी मतदान प्रदेश में हुआ था. प्रदेश में एक ओर दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला, तो वहीं, दूसरी ओर अजमेर के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के बलवंता गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. वहीं, कोटा-झालावाड़ में आंधी-बारिश के चलते मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ.

पढ़ें: मतदान केंद्र पर वीडियो बनाने से रोका तो युवकों ने पुलिस को पीटा

बता दें कि दूसरे चरण में जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, पाली, जालोर-सिरोही, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा-बूंदी, झालावाड़-बारां लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुआ. इस दौरान जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, कोटा से ओम बिरला, चितौड़गढ़ से सीपी जोशी, बाड़मेर से कैलाश चौधरी और जालरो-सिरोही से वैभव गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

पढ़ें: नए मतदाताओं में गजब का उत्साह, एक परिवार की तीन पीढ़ी ने किया एक साथ मतदान

दूसरे चरण में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की साख दांव पर लगी है. राज्य के मारवाड़, मेवाड़ और हाड़ौती के साथ ही वागड़ में मतदान हुआ. इनमें मेवाड़ और हाड़ौती परंपरागत रूप से भाजपा का गढ़ रही है, लेकिन इस बार इन क्षेत्रों में भी कांटे की टक्कर है. बता दें कि दूसरे चरण में 13 संसदीय सीटों पर कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण के इस चुनाव में 1 करोड़ 44 लाख 48 हजार 966 पुरुष और 1 करोड़ 36 लाख 02 हजार 272 महिला मतदाता के अलावा 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. आंकड़ों के अनुसार 18 से 19 साल के एज ग्रुप वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 8 लाख 66 हजार 325 है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 59 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. दोपहर 5 बजे तक राजस्‍थान में 59.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा से लेकर बुजुर्ग तक के अंदर उत्साह देखने को मिला. हालांकि, कई बूथों पर मतदान में सुस्ती भी दिखाई पड़ी. प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बीच मतदाता बूथों पर जाकर मतदान किया. अब तक सबसे ज्यादा बाड़मेर में वोटिंग हुई है. तो वहीं पाली सीट पर सबसे कम मतदान हुआ.

वहीं, भीलवाड़ा में वोटिंग के लिए कतार में खड़े एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. तो वहीं बाड़मेर में हल्की झड़प की भी खबर सामने आई है. पाली संसदीय क्षेत्र के पीपाड़ कस्बे में एक मतदान केंद्र पर मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मी से धक्का मुक्की की. बाड़मेर में ही कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया.

शाम 5 बजे तक मतदान के आंकड़े
शाम 5 बजे तक मतदान के आंकड़े

पढ़ें: ओम बिरला ने डाला वोट, बोले- कोटा बूंदी में नहीं है टक्कर, मैं एक तरफा जीत रहा हूं

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की आज 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. दूसरे चरण में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद किया. राजस्थान में में दोपहर 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 59.19 हुआ. वहीं, सुबह 9 बजे तक 11.78 फीसदी मतदान हुआ था. शुरुआती 4 घंटे में यानी 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर 1 बजे तक कुल 40.39 फीसदी मतदान प्रदेश में हुआ था. प्रदेश में एक ओर दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला, तो वहीं, दूसरी ओर अजमेर के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के बलवंता गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. वहीं, कोटा-झालावाड़ में आंधी-बारिश के चलते मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ.

पढ़ें: मतदान केंद्र पर वीडियो बनाने से रोका तो युवकों ने पुलिस को पीटा

बता दें कि दूसरे चरण में जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, पाली, जालोर-सिरोही, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा-बूंदी, झालावाड़-बारां लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुआ. इस दौरान जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, कोटा से ओम बिरला, चितौड़गढ़ से सीपी जोशी, बाड़मेर से कैलाश चौधरी और जालरो-सिरोही से वैभव गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

पढ़ें: नए मतदाताओं में गजब का उत्साह, एक परिवार की तीन पीढ़ी ने किया एक साथ मतदान

दूसरे चरण में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की साख दांव पर लगी है. राज्य के मारवाड़, मेवाड़ और हाड़ौती के साथ ही वागड़ में मतदान हुआ. इनमें मेवाड़ और हाड़ौती परंपरागत रूप से भाजपा का गढ़ रही है, लेकिन इस बार इन क्षेत्रों में भी कांटे की टक्कर है. बता दें कि दूसरे चरण में 13 संसदीय सीटों पर कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण के इस चुनाव में 1 करोड़ 44 लाख 48 हजार 966 पुरुष और 1 करोड़ 36 लाख 02 हजार 272 महिला मतदाता के अलावा 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. आंकड़ों के अनुसार 18 से 19 साल के एज ग्रुप वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 8 लाख 66 हजार 325 है.

Last Updated : Apr 26, 2024, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.