सवाई माधोपुर. राजस्थान में आज पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इसी बीच दूसरे चरण के लिए राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेता प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिले के चौथ का बरवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई और घटते रोजगार के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं के साथ धोखा किया है. जबरदस्ती अग्निवीर योजना लाई गई, लेकिन इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इस योजना को खत्म किया जाएगा. पायलट ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर कांग्रेस के घोषणा पत्र को अमल लाया जाएगा और किसानों को एसपी की गारंटी, युवाओं को रोजगार की गारंटी सहित अन्य सभी किए गए वादों पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - 'अशोक गहलोत ही पहला कारण हैं, जिनके कारण मैंने पार्टी छोड़ी' : ज्योति मिर्धा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
वहीं, उन्होंने पार्टी प्रत्याशी हरीश मीणा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस का समर्थन करें, ताकि हम किसान और युवाओं में व्याप्त निराशा को खत्म कर सकें. इस दौरान सभा में पायलट के साथ प्रत्याशी हरीश मीणा व पूर्व विधायक अशोक बैरवा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.