ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार - Big action by Karauli Police - BIG ACTION BY KARAULI POLICE

Big action by Karauli Police, करौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया. साथ ही लुटेरों के पास एक कार व लूट के अन्य सामान बरामद किए हैं.

Big action by Karauli Police
Big action by Karauli Police
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 7:24 AM IST

करौली. करौली की डीएसटी टीम और कैलादेवी थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लूट की एक टैक्सी कार व अन्य सामान बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ऐसे में लूट की अन्य वारदातों के भी खुलने की संभावना है. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मार्च महीने में कैलादेवी थाना इलाके के रामपुरा की घाटी में उबेर कंपनी की टैक्सी चालक से मारपीट कर वाहन लूटने की घटना सामने आई थी. इसके बाद साइबर सेल करौली के कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार की सूचना पर कैलादेवी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई शुरू की.

वहीं, पुलिस ने मंगलवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए वाहन लूट गैंग के मुख्य सरगना सागर गुर्जर निवासी तिवारा हिंडौन सिटी सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अन्य आरोपियों की शिनाख्त विश्वेन्द्र गुर्जर निवासी चामडपुरा थाना मासलपुर और लूट का वाहन खरीदने वाले सुरेंद्र गुर्जर निवासी कटारा अजीज थाना बालघाट जिला गंगापुर सिटी के रूप में हुई है. इधर, आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली है. उन्होंने बताया कि 15 मार्च को पीड़ित दिलकुश मीणा निवासी नवादिया की ढाणी जिला गंगापुर सिटी ने थाने में मामला दर्ज कराया था. पीड़ित की ओर से बताया गया कि उसकी स्विफ्ट डिजायर कार उबेर कंपनी में लगी थी. घटना के दौरान कार जयपुर से कैलादेवी के लिए बुक कराई गई थी. ग्राहक ने उसकी गाड़ी को शेखावाटी ब्लड बैंक जयपुर हॉस्पिटल के पास बुलाया, जहां उसे तीन लड़के मिले. उन्होंने उसे एक तरफ का किराया 3600 के बजाय 7200 देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने एक घंटे में कैलादेवी से वापस लौटने को भी कहा था. इस पर पीड़ित ने सहमति जाहिर की.

इसे भी पढ़ें - 33 लाख की लूट की वारदात का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आंखों में मिर्च डालकर की थी लूट

उसके बाद उबेर कंपनी से गाड़ी की राइट कैंसिल कर दी गई और रात के 9:30 बजे के करीब जयपुर से रवाना होकर गंगापुर कुड़गांव होते हुए करीब देर रात 1 बजे रामपुर की घाटी के पास शातिर लुटेरों ने जबरदस्ती बीच रास्ते कार रूकवाई. फिर उन लोगों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने चालक के जेब से 4150 रुपए नकद और मोबाइल भी छीन लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया. इस पर पुलिस टीम ने मासलपुर इलाके के चामडपुरा से वाहन चोर गैंग के मुख्य सरगना सागर गुर्जर और शातिर लुटेरा विश्वेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया. वहीं, दोनों लूटेरों की निशानदेही पर लूट की गाड़ी और नकदी को सुरेंद्र गुर्जर के पास से बरामद किया गया. साथ ही चोरी का वाहन खरीदने की जुर्म में आरोपी सुरेंद्र गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - फर्जी पुलिस ने झांसा देकर बुजुर्ग महिलाओं से छीने गहने, 45 मिनट में जयपुर में 4 मामले आए सामने

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग के सदस्य ज्यादातर जयपुर से किराए का वाहन करते हैं और फिर सुनसान जगहों पर ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. गैग के सदस्यों ने मार्च माह में भरतपुर के भुसावर में वाहन लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

करौली. करौली की डीएसटी टीम और कैलादेवी थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लूट की एक टैक्सी कार व अन्य सामान बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ऐसे में लूट की अन्य वारदातों के भी खुलने की संभावना है. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मार्च महीने में कैलादेवी थाना इलाके के रामपुरा की घाटी में उबेर कंपनी की टैक्सी चालक से मारपीट कर वाहन लूटने की घटना सामने आई थी. इसके बाद साइबर सेल करौली के कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार की सूचना पर कैलादेवी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई शुरू की.

वहीं, पुलिस ने मंगलवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए वाहन लूट गैंग के मुख्य सरगना सागर गुर्जर निवासी तिवारा हिंडौन सिटी सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अन्य आरोपियों की शिनाख्त विश्वेन्द्र गुर्जर निवासी चामडपुरा थाना मासलपुर और लूट का वाहन खरीदने वाले सुरेंद्र गुर्जर निवासी कटारा अजीज थाना बालघाट जिला गंगापुर सिटी के रूप में हुई है. इधर, आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली है. उन्होंने बताया कि 15 मार्च को पीड़ित दिलकुश मीणा निवासी नवादिया की ढाणी जिला गंगापुर सिटी ने थाने में मामला दर्ज कराया था. पीड़ित की ओर से बताया गया कि उसकी स्विफ्ट डिजायर कार उबेर कंपनी में लगी थी. घटना के दौरान कार जयपुर से कैलादेवी के लिए बुक कराई गई थी. ग्राहक ने उसकी गाड़ी को शेखावाटी ब्लड बैंक जयपुर हॉस्पिटल के पास बुलाया, जहां उसे तीन लड़के मिले. उन्होंने उसे एक तरफ का किराया 3600 के बजाय 7200 देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने एक घंटे में कैलादेवी से वापस लौटने को भी कहा था. इस पर पीड़ित ने सहमति जाहिर की.

इसे भी पढ़ें - 33 लाख की लूट की वारदात का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आंखों में मिर्च डालकर की थी लूट

उसके बाद उबेर कंपनी से गाड़ी की राइट कैंसिल कर दी गई और रात के 9:30 बजे के करीब जयपुर से रवाना होकर गंगापुर कुड़गांव होते हुए करीब देर रात 1 बजे रामपुर की घाटी के पास शातिर लुटेरों ने जबरदस्ती बीच रास्ते कार रूकवाई. फिर उन लोगों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने चालक के जेब से 4150 रुपए नकद और मोबाइल भी छीन लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया. इस पर पुलिस टीम ने मासलपुर इलाके के चामडपुरा से वाहन चोर गैंग के मुख्य सरगना सागर गुर्जर और शातिर लुटेरा विश्वेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया. वहीं, दोनों लूटेरों की निशानदेही पर लूट की गाड़ी और नकदी को सुरेंद्र गुर्जर के पास से बरामद किया गया. साथ ही चोरी का वाहन खरीदने की जुर्म में आरोपी सुरेंद्र गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - फर्जी पुलिस ने झांसा देकर बुजुर्ग महिलाओं से छीने गहने, 45 मिनट में जयपुर में 4 मामले आए सामने

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग के सदस्य ज्यादातर जयपुर से किराए का वाहन करते हैं और फिर सुनसान जगहों पर ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. गैग के सदस्यों ने मार्च माह में भरतपुर के भुसावर में वाहन लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.