ETV Bharat / state

पर्यावरण बचाने निकले ग्रीनमैन, मां ने हरी झंडी दिखाकर किया बेटे को विदा - Greenman Sankalp Yatra

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 7:04 PM IST

Greenman Sankalp Yatra, ग्रीनमैन के नाम से मशहूर बाड़मेर के नरपतसिंह राजपुरोहित ने सोमवार को अपनी मां से आशीर्वाद लेकर 'एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा' का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है और इस यात्रा के जरिए वो लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

Greenman Sankalp Yatra
पर्यावरण बचाने निकले ग्रीनमैन (ETV BHARAT Barmer)
ग्रीनमैन नरपतसिंह राजपुरोहित (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले ग्रीनमैन के नाम से मशहूर नरपतसिंह राजपुरोहित ने सोमवार को 'एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा' का आगाज किया. ग्रीनमैन बाइक पर पूरे प्रदेश की यात्रा कर आमजनों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे. जिले के लंगेरा ग्राम निवासी नरपतसिंह राजपुरोहित ने सोमवार को रक्षाबंधन के दिन अपनी 'एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा' की शुरुआत की. इस दौरान उनकी मां ने हरी झंड़ी दिखाकर उन्हें विदा किया.

मां का आशीर्वाद लेकर यात्रा पर निकले ग्रीनमेन : मां के आशीर्वाद के साथ ग्रीनमैन नरपतसिंह अपनी बाइक के साथ प्रदेश की यात्रा पर निकले. वहीं, इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज 'एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा' पर वो निकले हैं. ऐसे में उन्होंने इस यात्रा को शुरू करने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लिया. वहीं, अब उनका एक मात्र लक्ष्य राज्य के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है.

इसे भी पढ़ें - पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में भूमिका निभाकर आने वाली पीढ़ी को दें स्वच्छ पर्यावरण की सौगात: ऊर्जा राज्यमंत्री - Heeralal Nagar planted sapling

ये हैं यात्रा का उद्देश्य : उन्होंने बताया कि उनकी इस यात्रा के पीछे एक ही उद्देश्य है कि आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए. इसके लिए वो पूरे प्रदेशभर की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने बताया कि बाइक के जरिए राजस्थान के हर जिले में वो जाएंगे और हर व्यक्ति को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने कहा कि वो जहां भी पौधारोपण कराएंगे, वहां लोगों को उस पौधे की देखरेख और उसे पेड़ में तब्दील करने की जिम्मेदारी के लिए संकल्प भी दिलाएंगे.

Greenman Sankalp Yatra
पर्यावरण बचाने निकले ग्रीनमैन नरपतसिंह राजपुरोहित (ETV BHARAT Barmer)

यात्रा के दौरान लगाएंगे 5-6 हजार पौधे : उन्होंने बताया कि भूल भुलैया की तरह टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होते हुए वो प्रदेश के प्रत्येक जिले से होकर गुजरेंगे. बाड़मेर से उनकी यात्रा की शुरुआत हुई है. इसका समापन भी यहीं पहुंचने के बाद होगा. वहीं, वो हर दिन करीब 100 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और इस यात्रा के दौरान करीब 5-6 हजार पौधे लगवाएंगे.

वहीं, ग्रीनमैन नरपतसिंह ने बताया कि वो इससे पहले साइकिल यात्रा निकाल चुके हैं, जो कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर थी. साथ ही उनकी साइकिल यात्रा विश्व की सबसे लंबी साइकिल यात्रा थी और उन्होंने चार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे. यात्रा के दौरान 10-12 हजार पौधे भी उन्होंने लगाए थे.

ग्रीनमैन नरपतसिंह राजपुरोहित (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले ग्रीनमैन के नाम से मशहूर नरपतसिंह राजपुरोहित ने सोमवार को 'एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा' का आगाज किया. ग्रीनमैन बाइक पर पूरे प्रदेश की यात्रा कर आमजनों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे. जिले के लंगेरा ग्राम निवासी नरपतसिंह राजपुरोहित ने सोमवार को रक्षाबंधन के दिन अपनी 'एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा' की शुरुआत की. इस दौरान उनकी मां ने हरी झंड़ी दिखाकर उन्हें विदा किया.

मां का आशीर्वाद लेकर यात्रा पर निकले ग्रीनमेन : मां के आशीर्वाद के साथ ग्रीनमैन नरपतसिंह अपनी बाइक के साथ प्रदेश की यात्रा पर निकले. वहीं, इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज 'एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा' पर वो निकले हैं. ऐसे में उन्होंने इस यात्रा को शुरू करने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लिया. वहीं, अब उनका एक मात्र लक्ष्य राज्य के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है.

इसे भी पढ़ें - पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में भूमिका निभाकर आने वाली पीढ़ी को दें स्वच्छ पर्यावरण की सौगात: ऊर्जा राज्यमंत्री - Heeralal Nagar planted sapling

ये हैं यात्रा का उद्देश्य : उन्होंने बताया कि उनकी इस यात्रा के पीछे एक ही उद्देश्य है कि आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए. इसके लिए वो पूरे प्रदेशभर की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने बताया कि बाइक के जरिए राजस्थान के हर जिले में वो जाएंगे और हर व्यक्ति को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने कहा कि वो जहां भी पौधारोपण कराएंगे, वहां लोगों को उस पौधे की देखरेख और उसे पेड़ में तब्दील करने की जिम्मेदारी के लिए संकल्प भी दिलाएंगे.

Greenman Sankalp Yatra
पर्यावरण बचाने निकले ग्रीनमैन नरपतसिंह राजपुरोहित (ETV BHARAT Barmer)

यात्रा के दौरान लगाएंगे 5-6 हजार पौधे : उन्होंने बताया कि भूल भुलैया की तरह टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होते हुए वो प्रदेश के प्रत्येक जिले से होकर गुजरेंगे. बाड़मेर से उनकी यात्रा की शुरुआत हुई है. इसका समापन भी यहीं पहुंचने के बाद होगा. वहीं, वो हर दिन करीब 100 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और इस यात्रा के दौरान करीब 5-6 हजार पौधे लगवाएंगे.

वहीं, ग्रीनमैन नरपतसिंह ने बताया कि वो इससे पहले साइकिल यात्रा निकाल चुके हैं, जो कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर थी. साथ ही उनकी साइकिल यात्रा विश्व की सबसे लंबी साइकिल यात्रा थी और उन्होंने चार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे. यात्रा के दौरान 10-12 हजार पौधे भी उन्होंने लगाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.