जयपुर. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के साथ ही महाराणा प्रताप और अकबर में से कौन महान ? इस पर चर्चा शुरू हो जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, जिस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने खुलकर अपने विचार भी रखे. साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया कि आखिर क्यों महाराणा प्रताप महान हुए और अकबर एक बलात्कारी.
ईटीवी भारत से बातचीत में मदन दिलावर ने कहा कि देश के अधिकांश लोग महाराणा प्रताप को महान मानते हैं, क्योंकि उन्होंने आक्रांता अकबर से लड़ाई लड़ी. वो अकबर की तरह बलात्कारी नहीं थे. एक बार लड़ाई में महाराणा प्रताप के सैनिक मुगलों की सेना में से एक महिला को उठा लाए और कहा कि ये मुगल महिला हम उपहार के तौर पर लाए हैं. इस पर महाराणा प्रताप ने उस महिला से क्षमा मांगते हुए बहन कहकर वापस सम्मान से उसके क्षेत्र में भेज दिया. जबकि अकबर मीना बाजार लगाकर सुन्दर हिन्दू महिलाओं को उठाकर ले जाता था और उनके साथ दुष्कर्म करता था. इसलिए बलात्कारी महान कैसे हो सकता है. महान तो महाराणा प्रताप ही हो सकते हैं. अकबर तो बलात्कारी और आक्रांता था.
पढ़ें : मदन दिलावर का विवादित बयान, बोले- अकबर बलात्कारी था, उसको महान कहना मूर्खता है
उन्होंने पाठ्यक्रम में 'अकबर महान' होने को लेकर कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार अकबर महान को पाठ्यक्रम में नहीं पढ़ाया जा रहा है, लेकिन जब वो पढ़ते थे तो उन्होंने अकबर महान ही पढ़ा, जो गलत पढ़ा है. बलात्कारियों को महान बताकर जो इतिहास को झुठलाने की कोशिश की गई, वो ठीक नहीं है. न उसे पहले पढ़ाया जाना चाहिए था और अब. यदि किसी किताब में ऐसा होगा तो ऐसे अंश को पाठ्यक्रम में नहीं रहने देंगे. इसे लेकर कमेटी का गठन किया गया है. उस कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार गलत को हटाया जाएगा.
वहीं, पाठ्यक्रम के अलावा टीवी पर अकबर को लेकर दिखाए जाने वाले सीरियल को लेकर उन्होंने कहा कि देखने में तो कोई कुछ भी देख सकता है. टीवी पर तो कुछ लोगों को शौक होता है कि अगर कोई टीवी पर अश्लिल वीडियो चल जाए तो उसे भी देखने लग जाएंगे. लोगों के मोबाइल उठाकर देखिए कि वो क्या देखते हैं. ऐसे में कौन क्या देख रहा है, इसे देखकर ये नहीं कहा जा सकता कि कौन छोटा है और कौन बड़ा.