ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग का नवाचार, 'स्कूल एट ए ग्लांस' से शिक्षक-कार्मिक की जानकारी होगी ऑनलाइन और नोटिस बोर्ड पर चस्पा - शिक्षा विभाग का नवाचार

Rajasthan Education Department, प्रदेश में सरकारी स्कूल की छवि को सुधारने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक और नवाचार किया है. अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कार्मिकों के बारे में अभिभावकों को जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी.

Rajasthan Education Department
माध्यमिक शिक्षा केंद्र बीकानेर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 10:48 AM IST

बीकानेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कार्मिकों की जानकारी अब शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट रहेगी. अब तक केवल विभागीय स्तर पर संचालित शाला दर्पण पोर्टल पर अभिभावक भी बिना यूजर आईडी और पासवर्ड के लॉगिन कर अपने बच्चों की स्कूल के शिक्षकों और कार्मिकों के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन वन क्लिक से एट ग्लांस ले सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नवाचार करते हुए प्रदेश के समस्त संस्था प्रधानों को उसके बारे में निर्देश जारी किए हैं.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की जानकारी अब ऑनलाइन भी मिलेगी. मोदी ने बताया कि पूर्व में सभी संस्था प्रधानों को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सभी शिक्षकों और कार्मिकों की जानकारी उनके फोटो के साथ चस्पा करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि सारी जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर मिल सके और स्कूल आने वाले अभिभावकों को इसकी जानकारी हो सके. लेकिन अब इस नवाचार में एकदम आगे बढ़ते हुए यह सारी जानकारी शाला दर्पण पोर्टल पर भी अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं और समस्त संस्था प्रधानों को सारी जानकारी को त्रुटि रहित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि सही जानकारी पूरी तरह से अपडेट हो सके और अभिभावक भी इसे देख सके.

पढ़ें : नवाचारों और नई तकनीकों से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्र प्राथमिकता पर हों लाभान्वित- शिक्षा मंत्री

समय-समय पर करनी होगी अपडेट : इस नवाचार के तहत अब स्कूल में कार्यरत शिक्षक और कार्मिक के सेवानिवृत होने या अन्यत्र ट्रांसफर होने की स्थिति में तुरंत अपडेट करना होगा, ताकि अभिभावकों को सही जानकारी मिल सके.

नहीं होती जानकारी : आमतौर पर सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों और कार्मिकों की जानकारी पेरेंट्स को पूरी तरह से नहीं होती है. ऐसे में कई बार संवाद की स्थिति नहीं बन पाती है, लेकिन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के इस नवाचार के बाद अब घर बैठे अभिभावकों को पूरी जानकारी मिल सकेगी.

बीकानेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कार्मिकों की जानकारी अब शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट रहेगी. अब तक केवल विभागीय स्तर पर संचालित शाला दर्पण पोर्टल पर अभिभावक भी बिना यूजर आईडी और पासवर्ड के लॉगिन कर अपने बच्चों की स्कूल के शिक्षकों और कार्मिकों के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन वन क्लिक से एट ग्लांस ले सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नवाचार करते हुए प्रदेश के समस्त संस्था प्रधानों को उसके बारे में निर्देश जारी किए हैं.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की जानकारी अब ऑनलाइन भी मिलेगी. मोदी ने बताया कि पूर्व में सभी संस्था प्रधानों को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सभी शिक्षकों और कार्मिकों की जानकारी उनके फोटो के साथ चस्पा करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि सारी जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर मिल सके और स्कूल आने वाले अभिभावकों को इसकी जानकारी हो सके. लेकिन अब इस नवाचार में एकदम आगे बढ़ते हुए यह सारी जानकारी शाला दर्पण पोर्टल पर भी अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं और समस्त संस्था प्रधानों को सारी जानकारी को त्रुटि रहित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि सही जानकारी पूरी तरह से अपडेट हो सके और अभिभावक भी इसे देख सके.

पढ़ें : नवाचारों और नई तकनीकों से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्र प्राथमिकता पर हों लाभान्वित- शिक्षा मंत्री

समय-समय पर करनी होगी अपडेट : इस नवाचार के तहत अब स्कूल में कार्यरत शिक्षक और कार्मिक के सेवानिवृत होने या अन्यत्र ट्रांसफर होने की स्थिति में तुरंत अपडेट करना होगा, ताकि अभिभावकों को सही जानकारी मिल सके.

नहीं होती जानकारी : आमतौर पर सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों और कार्मिकों की जानकारी पेरेंट्स को पूरी तरह से नहीं होती है. ऐसे में कई बार संवाद की स्थिति नहीं बन पाती है, लेकिन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के इस नवाचार के बाद अब घर बैठे अभिभावकों को पूरी जानकारी मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.