डूंगरपुर. राजस्थान के डूगरपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोलवर उपली में भील प्रदेश की प्रार्थना करवाने वाले स्कूल के हेडमास्टर और दो टीचरों को एपीओ कर दिया गया है. भील प्रदेश की सामूहिक प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद टीएडी मंत्री ने जांच के आदेश दिए. वायरल वीडियो की जांच में पुष्टि के बाद शिक्षा विभाग ने हेडमास्टर समेत शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है.
सरकारी स्कूलों में बच्चों को शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से स्पष्ट गाइड लाइन है. दोवड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोलवर उपली में पिछले दिनों सामूहिक प्रार्थना सभा के दौरान भील प्रदेश की प्रार्थना करवाई गई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर प्रशासन हरकत में आया. वहीं, टीएडी और प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी के सामने भी भील प्रदेश की प्रार्थना का मामला आने पर उन्होंने इसे गलत बताते हुए जांच के आदेश दिए.
पढ़ें : BAP से सांसद बने राजकुमार रोत बोले - भील प्रदेश की मांग को आगे बढ़ाएंगे - Rajkumar Roat Statement
कलेक्टर ने मामले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए. मुख्य जिला शिक्षा धिकारी रणछोड़लाल डामोर ने एक कमेटी का गठन करते हुए पूरे मामले की जांच करवाई. वायरल वीडियो की जांच में स्कूल में भील प्रदेश की प्रार्थना करवाने की पुष्टि हुई. जिस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोलवर उपली के हेडमास्टर हरिप्रकाश परमार, शारीरिक शिक्षक जगदीश रोत और वरिष्ठ अध्यापक जीवराज डामोर को एपीओ कर दिया. सीडीईओ रणछोड़लाल डामोर ने बताया कि एपीओ के दौरान हेडमास्टर हरिप्रकाश परमार को संयुक्त निदेशक कार्यालय उदयपुर भेजा गया है. जबकि दोनों टीचर जीवराज डामोर और जगदीश रोत को माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में ड्यूटी के निर्देश दिए हैं.
टीएडी मंत्री ने कहा- भील प्रदेश की मांग गलत नहीं, प्रार्थना गलत : टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भी भील प्रदेश की प्रार्थना का मामला सामने आने के बाद इसे गलत बताया. टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा था कि भील प्रदेश की मांग कोई भी कर सकता है. ये उसका अधिकार है, लेकिन सरकारी स्कूलों में प्रार्थना और शिक्षा को लेकर एक नियम है. उसी के अनुसार प्रार्थना करवाना है. भील प्रदेश की प्रार्थना करवाना गलत है.
प्रार्थना को लेकर सरकार की स्पष्ट गाइड लाइन : मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़लाल डामोर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में प्रार्थना को लेकर सरकार की गाइडलाइन है. उसी के अनुसार प्रार्थना करवाने का नियम है. जिसमें सरस्वती वंदना और देशभक्ति से जुड़ी प्रार्थना का नियम है. इसी से जुड़ी प्रार्थना स्कूलों में करवा सकते हैं.