जयपुर. पिछले सप्ताह राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी को भंग करके सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार की ओर से एक एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था. वहीं, सोमवार को एडहॉक कमेटी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यभार संभाल लिया है. एडहॉक कमेटी में विधायक जगदीप बिहानी को संयोजक बनाया गया है, जबकि आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह, पवन गोयल, रतन सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, धरमवीर सिंह को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
सोमवार को एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर कमेटी के कुछ सदस्य भी मौजूद रहे. कार्यभार ग्रहण करने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने कहा कि स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव से उनकी चर्चा हुई है और जल्द ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में लगे तालों को खोला जाएगा.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान क्रिकेट संघ का 8 अप्रैल को होगा चुनाव, धनंजय खींवसर की राह दिख रही आसान
जयदीप बिहानी ने कहा कि देर शाम तक कमेटी के सभी सदस्य एकत्रित होंगे और एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक की जाएगी. हालांकि, इससे पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के स्टाफ से भी बातचीत की गई है और जल्द ही क्रिकेट को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा. बिहानी ने कहा कि हमारी स्पोर्ट्स मिनिस्टर से भी बातचीत हुई थी और उनका कहना था कि तालेबंदी के बाद जो क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां रुकी हुई है, उनको जल्द से जल्द शुरू किया जाए.
भ्रष्टाचार की होगी जांच : जयदीप बिहानी ने कहा कि पूर्ववर्ती कार्यकारणी की ओर से किए गए सभी कार्यों की जांच की जाएगी. असल में राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद एडहॉक कमेटी का गठन किया गया. जयदीप बिहानी ने कहा की राजस्थान क्रिकेट संघ के खातों की जांच की जाएगी और यदि उसमें गड़बड़ियां पाई गई तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि देर रात को होने वाली एग्जीक्यूटिव मीटिंग में कुछ बड़े फैसले भी लिए जाएंगे, जो राजस्थान की क्रिकेट को लेकर काफी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें - धनंजय खींवसर बने RCA के नए कार्यवाहक अध्यक्ष, ये है बड़ी चुनौती
खिलाड़ियों की घर वापसी : एडहॉक कमेटी की ओर से कहा गया कि राजस्थान क्रिकेट संघ की पिछली कार्यकारिणी के समय राजस्थान के जाने माने खिलाड़ी टीम छोड़कर अन्य राज्यों में चले गए थे. इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि विश्नोई भी शामिल थे. ऐसे में इन खिलाड़ियों की घर वापसी किस तरह हो, इसे लेकर काम किया जाएगा. इसके साथ ही राजस्थान क्रिकेट संघ चुनाव को लेकर भी बिहानी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा करके चुनाव पर निर्णय लिया जाएगा.