ETV Bharat / state

Rajasthan: उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू, सबसे पहले 85 साल की बुजुर्ग धापू और दिव्यांग राजू ने डाला वोट - राजस्थान उपचुनाव

चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार से होम वोटिंग शुरू हो गई. सबसे पहले 85 साल की बुजुर्ग धापू और दिव्यांग राजू ने वोट डाला.

मतदाताओं की होम वोटिंग
मतदाताओं की होम वोटिंग (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 11:18 AM IST

डूंगरपुर : चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले 85 साल की बुजुर्ग धापू और दिव्यांग राजू ने वोट डाला. 8 नवंबर तक होम वोटिंग के दौरान 319 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता वोट करेंगे. वहीं, चौरासी में 13 नवंबर को वोटिंग होगी. चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर 10 कैंडिडेट मैदान में हैं. भाजपा से कारीलाल ननोमा, कांग्रेस से महेश रोत और बीएपी से अनिल कटारा समेत निर्दलीय कैंडिडेट के बीच मुकाबला होगा.

चौरासी विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat Dungarpur)

होम वोटिंग पीठासीन अधिकारी अनिल पुरोहित ने बताया कि सोमवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें 85 साल या इससे ज्यादा की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 319 बुजुर्ग और दिव्यांग ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है. रिटर्निंग अधिकारी ने सोमवार को होम वोटिंग के लिए 11 मतदान दलों को रवाना किया. वहीं, 4 टीमों को रिजर्व रखा गया है. टीमों को मतपत्र, मतदान की गोपनीयता के लिए अस्थाई वोटिंग केंद्र की सामग्री, मतपेटी दी गई है.

पढे़ं Rajasthan: सात सीटों पर उपचुनाव : 3,193 बुजुर्ग मतदाता घर से दे सकेंगे वोट, होम वोटिंग 4 से 10 नवंबर तक.

मतदान दल सबसे पहले सुजा तलाई बूथ संख्या 162 पर 85 साल की बुजुर्ग धापू पत्नी हकमा बंजारा के घर पहुंची. बुजुर्ग धापू उम्र की वजह से चल फिर भी नहीं सकती हैं. मतदान दल ने खाट के पास ही टेबल पर कवरिंग कर वोट करवाया. इसपर धापू ने कहा कि ये अच्छा हुआ. वह वोट करने मतदान केंद्र तक नहीं जा सकती थी, लेकिन घर बैठे वोट कर सकी. इसके अलावा बूथ संख्या 165 मेवड़ा पर दिव्यांग राजू पुत्र मावा पारगी ने घर पर ही वोट डाला. इसी बूथ में 95 वर्षीय भैरव सिंह पुत्र मोती सिंह गुर्जर ने भी घर बैठे वोट दिया, जिससे वे खुश नजर आए.

डूंगरपुर : चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले 85 साल की बुजुर्ग धापू और दिव्यांग राजू ने वोट डाला. 8 नवंबर तक होम वोटिंग के दौरान 319 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता वोट करेंगे. वहीं, चौरासी में 13 नवंबर को वोटिंग होगी. चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर 10 कैंडिडेट मैदान में हैं. भाजपा से कारीलाल ननोमा, कांग्रेस से महेश रोत और बीएपी से अनिल कटारा समेत निर्दलीय कैंडिडेट के बीच मुकाबला होगा.

चौरासी विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat Dungarpur)

होम वोटिंग पीठासीन अधिकारी अनिल पुरोहित ने बताया कि सोमवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें 85 साल या इससे ज्यादा की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 319 बुजुर्ग और दिव्यांग ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है. रिटर्निंग अधिकारी ने सोमवार को होम वोटिंग के लिए 11 मतदान दलों को रवाना किया. वहीं, 4 टीमों को रिजर्व रखा गया है. टीमों को मतपत्र, मतदान की गोपनीयता के लिए अस्थाई वोटिंग केंद्र की सामग्री, मतपेटी दी गई है.

पढे़ं Rajasthan: सात सीटों पर उपचुनाव : 3,193 बुजुर्ग मतदाता घर से दे सकेंगे वोट, होम वोटिंग 4 से 10 नवंबर तक.

मतदान दल सबसे पहले सुजा तलाई बूथ संख्या 162 पर 85 साल की बुजुर्ग धापू पत्नी हकमा बंजारा के घर पहुंची. बुजुर्ग धापू उम्र की वजह से चल फिर भी नहीं सकती हैं. मतदान दल ने खाट के पास ही टेबल पर कवरिंग कर वोट करवाया. इसपर धापू ने कहा कि ये अच्छा हुआ. वह वोट करने मतदान केंद्र तक नहीं जा सकती थी, लेकिन घर बैठे वोट कर सकी. इसके अलावा बूथ संख्या 165 मेवड़ा पर दिव्यांग राजू पुत्र मावा पारगी ने घर पर ही वोट डाला. इसी बूथ में 95 वर्षीय भैरव सिंह पुत्र मोती सिंह गुर्जर ने भी घर बैठे वोट दिया, जिससे वे खुश नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.