ETV Bharat / state

1 साल में 15 लाख लखपति दीदी बनाएगी भजनलाल सरकार, सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट - Rajasthan budget 2024

भजनलाल सरकार के पहले बजट में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है. अब साल में 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ा जाएगा. बजट में छेड़छाड़ सहित अन्य अपराध रोकने के लिए पुलिस की निर्भया स्क्वाड को विकसित करते हुए 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स बनाने की घोषणा की गई है.

भजनलाल सरकार का बजट
भजनलाल सरकार का बजट (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 3:35 PM IST

भजनलाल सरकार का बजट (Rajasthan vidhansabha)

जोधपुर. राज्य के पूर्ण बजट में सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कई घोषणाएं की हैं. खास तौर से सरकार ग्रामीण महिलाओं को संबल देने के उदृेश्य से केंद्र की घोषित लखपति दीदी योजना को आगे बढ़ा रही है. पहले एक साल में पांच लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाना था, अब इसे 15 लाख महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने महिलाओं के प्रति छेड़छाड़ सहित अन्य अपराध रोकने के लिए पुलिस की निर्भया स्क्वाड को विकसित करते हुए पांच सौ कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स बनाने की घोषणा की है. प्रथम चरण में 250 यूनिट उतारी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- भजनलाल सरकार ने की सौगातों की बौछार, यहां जानें बजट की 15 बड़ी घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024

महिला सशक्तिकरण को लेकर की गई अन्य प्रमुख घोषणाएं

  1. 5 वर्षों में 2 लाख नए Self Help Groups (SHGs) के गठन का संकल्प लिया है. प्रथम चरण में, इस वर्ष 25 हजार समूहों को revolving fund एवं 15 हजार समूहों को आजीविका संवर्धन राशि (Community Investment Fund) उपलब्ध करवाते हुए 40 हजार नवीन SHGs गठित किया जाना प्रस्तावित है. इस पर लगभग 300 करोड़ रुपए का व्यय होगा.
  2. Self Help Groups (SHGs) की महिलाओं को राजस्थान महिला निधि क्रेडिट कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में 300 करोड़ रुपए का ऋण रियायती दर 2.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाना प्रस्तावित है.
  3. जिला स्तर पर चरणबद्ध रूप से कामकाजी महिलाओं के लिए Hostel एवं Paying Guest सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा.
  4. बालिकाओं को अधिक संख्या में सेना, अर्द्ध सैनिक बलों एवं पुलिस में जाने के लिए आवश्यक सुविधाएं देने की दृष्टि से संभागीय स्तर पर चरणबद्ध रूप से बालिका सैनिक स्कूल स्थापित होंगे.

भजनलाल सरकार का बजट (Rajasthan vidhansabha)

जोधपुर. राज्य के पूर्ण बजट में सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कई घोषणाएं की हैं. खास तौर से सरकार ग्रामीण महिलाओं को संबल देने के उदृेश्य से केंद्र की घोषित लखपति दीदी योजना को आगे बढ़ा रही है. पहले एक साल में पांच लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाना था, अब इसे 15 लाख महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने महिलाओं के प्रति छेड़छाड़ सहित अन्य अपराध रोकने के लिए पुलिस की निर्भया स्क्वाड को विकसित करते हुए पांच सौ कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स बनाने की घोषणा की है. प्रथम चरण में 250 यूनिट उतारी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- भजनलाल सरकार ने की सौगातों की बौछार, यहां जानें बजट की 15 बड़ी घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024

महिला सशक्तिकरण को लेकर की गई अन्य प्रमुख घोषणाएं

  1. 5 वर्षों में 2 लाख नए Self Help Groups (SHGs) के गठन का संकल्प लिया है. प्रथम चरण में, इस वर्ष 25 हजार समूहों को revolving fund एवं 15 हजार समूहों को आजीविका संवर्धन राशि (Community Investment Fund) उपलब्ध करवाते हुए 40 हजार नवीन SHGs गठित किया जाना प्रस्तावित है. इस पर लगभग 300 करोड़ रुपए का व्यय होगा.
  2. Self Help Groups (SHGs) की महिलाओं को राजस्थान महिला निधि क्रेडिट कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में 300 करोड़ रुपए का ऋण रियायती दर 2.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाना प्रस्तावित है.
  3. जिला स्तर पर चरणबद्ध रूप से कामकाजी महिलाओं के लिए Hostel एवं Paying Guest सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा.
  4. बालिकाओं को अधिक संख्या में सेना, अर्द्ध सैनिक बलों एवं पुलिस में जाने के लिए आवश्यक सुविधाएं देने की दृष्टि से संभागीय स्तर पर चरणबद्ध रूप से बालिका सैनिक स्कूल स्थापित होंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.