ETV Bharat / state

ऑपरेशन ब्राउनी: मणिपुर में छिपा था 50 हजार का इनामी तस्कर, एटीएस ने दबोचा - Interstate smuggler arrested - INTERSTATE SMUGGLER ARRESTED

राजस्थान एटीएस की टीम ने अंतरराज्यीय तस्कर पोखर खटीक को मणिपुर के इंफाल से पकड़ा है. वह चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाने का वांछित तस्कर है. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

इनामी तस्कर गिरफ्तार
इनामी तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 9:38 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 10:23 PM IST

जयपुर : अंतरराज्यीय तस्कर पोखर खटीक पुलिस से बचने के लिए इंफाल (मणिपुर) में छिपा हुआ था. उसे राजस्थान एटीएस, जयपुर की टीम ने मणिपुर जाकर हिरासत में लिया है. वह चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाने का वांछित तस्कर है और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. एटीएस ने पोखर खटीक को पकड़ने के लिए चलाए अभियान को ऑपेरशन ब्राउनी नाम दिया था.

एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि लंबे समय से फरार मादक पदार्थ का अंतरराज्यीय तस्कर और 50 हजार रुपए का इनामी पोखर खटीक उत्तर-पूर्वी राज्यों में छिपा हुआ है. इस पर आईजी अंशुमान भौमिया के निर्देशन में एटीएस की एक टीम गठित की गई. इस टीम ने पोखर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला. उसके गिरोह के बदमाशों और अन्य राज्यों के अपराधियों से उसके संपर्कों की सटीक जानकारी जुटाई. उसके उत्तर-पूर्वी राज्यों में छिपे होने की पुष्टि होने पर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद को इंफाल (मणिपुर) भेजा गया. इस टीम ने स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई और विभिन्न एजेंसियों से मिली जानकारी का एनालिसिस कर इंफाल के मंत्रिपुखरी में घनी आबादी में मौजूद एक फ्लैट को चिह्नित किया. उन्होंने उसी बिल्डिंग में किराए पर रह रहे तस्कर पोखर के फ्लैट को भी चिह्नित किया. अब पोखर को राजस्थान लाने की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- साढ़े इक्कीस करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करों का निकला पाक कनेक्शन ! - Heroin Smuggling Case

कुकी-मैतई संघर्ष के बीच दबोचा : मणिपुर में हो रहे कुकी व मैतेई संघर्ष के बीच एटीएस की टीम ने अपनी पहचान छिपाते हुए मंत्रिपुखरी में घनी आबादी में मौजूद चिह्नित फ्लैट से पोखर खटीक को पकड़ा है. पोखर खटीक के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. मंडफिया थाना पुलिस ने 27 अक्टूबर 2023 को एक टेंपो से 1.319 किलो एमडीएमए मौली पाउडर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पोखर खटीक इस मामले में वांछित चल रहा था. इसी मुकदमे में उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

जयपुर : अंतरराज्यीय तस्कर पोखर खटीक पुलिस से बचने के लिए इंफाल (मणिपुर) में छिपा हुआ था. उसे राजस्थान एटीएस, जयपुर की टीम ने मणिपुर जाकर हिरासत में लिया है. वह चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाने का वांछित तस्कर है और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. एटीएस ने पोखर खटीक को पकड़ने के लिए चलाए अभियान को ऑपेरशन ब्राउनी नाम दिया था.

एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि लंबे समय से फरार मादक पदार्थ का अंतरराज्यीय तस्कर और 50 हजार रुपए का इनामी पोखर खटीक उत्तर-पूर्वी राज्यों में छिपा हुआ है. इस पर आईजी अंशुमान भौमिया के निर्देशन में एटीएस की एक टीम गठित की गई. इस टीम ने पोखर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला. उसके गिरोह के बदमाशों और अन्य राज्यों के अपराधियों से उसके संपर्कों की सटीक जानकारी जुटाई. उसके उत्तर-पूर्वी राज्यों में छिपे होने की पुष्टि होने पर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद को इंफाल (मणिपुर) भेजा गया. इस टीम ने स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई और विभिन्न एजेंसियों से मिली जानकारी का एनालिसिस कर इंफाल के मंत्रिपुखरी में घनी आबादी में मौजूद एक फ्लैट को चिह्नित किया. उन्होंने उसी बिल्डिंग में किराए पर रह रहे तस्कर पोखर के फ्लैट को भी चिह्नित किया. अब पोखर को राजस्थान लाने की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- साढ़े इक्कीस करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करों का निकला पाक कनेक्शन ! - Heroin Smuggling Case

कुकी-मैतई संघर्ष के बीच दबोचा : मणिपुर में हो रहे कुकी व मैतेई संघर्ष के बीच एटीएस की टीम ने अपनी पहचान छिपाते हुए मंत्रिपुखरी में घनी आबादी में मौजूद चिह्नित फ्लैट से पोखर खटीक को पकड़ा है. पोखर खटीक के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. मंडफिया थाना पुलिस ने 27 अक्टूबर 2023 को एक टेंपो से 1.319 किलो एमडीएमए मौली पाउडर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पोखर खटीक इस मामले में वांछित चल रहा था. इसी मुकदमे में उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

Last Updated : Jul 17, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.