जयपुर : विधानसभा में आज शून्यकाल में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नही होगा. शून्यकाल के बाद सीधे अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी, आज अनुदान मांगों पर चर्चा का अंतिम दिन है. जिसमें नगरीय विकास एवं आवासन ,स्वायत शासन विभाग की मांगों पर चर्चा होगी. इसके बाद शेष बची हुई मांगों को मुखबंद से पारित किया जाएगा.
प्रश्नकाल के दौरान 24 तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 23 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है. कुल 47 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होगा. अनुदान मांगों के बाद राजस्थान विनयोग संख्या-3 विधेयक 2024 सदन के पटल पर रखा जाएगा.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : दरअसल विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष - विपक्ष के 47 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. जिसमें उच्च शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जल संसाधन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग ,वन विभाग ,नगरीय विकास विभाग के सवाल जवाब होंगे. अनुदान मांगों पर चर्चा का आज अंतिम दिन है, जिसमे नगरीय विकास एवं आवासन ,स्वायत शासन विभाग की मांगों पर सदन में चर्चा होगी, शेष बची हुई मांगों को मुखबंद से पारित होगी. वहीं सदन में विधायी कार्य होंगे, जिसमे सदन के पटल पर राजस्थान विनयोग (संख्या -3) विधेयक, 2024 रखा जाएगा.