जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज फिर से सुबह 11 बजे शुरू होगा. सदन के प्रश्न काल में स्टेट टोल फ्री करने, इंदिरा रसोई, बिजली चोरी रोकने जैसे मुद्दों पर सवाल लगे हैं. वहीं, इसके अलावा कुछ सवाल पर्ची के माध्यम से भी लगेंगे. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के दौरान हंगामे के पूरे आसार हैं.
ये महत्वपूर्ण लगे सवाल : सत्र में विधानसभा में पहला सवाल आज भी आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल का लगा हुआ है, जिसमें राज्य कर्मचारियों के वेतन विसंगति का मुद्दा उठाया गया है. इसके बाद दूसरा सवाल विधायक जुबेर खान ने अलवर जिले की पर्यटन स्थलों के विकास की कार्य योजना को लेकर लगाया है. इसके बाद तीसरा सवाल हाकम अली खान का है, जिसमें फतेहपुर और राजगढ़ की प्राचीन हवेलियों का संरक्षण को लेकर है सवाल किया है. चौथा सवाल अलावा छगन सिंह राजपुरोहित ने NHI 325 से चंदलाई सड़क के नवीनीकरण को लेकर पूछा है.
पांचवा सवाल गणेश गोगरा ने डूंगरपुर से रतनपुर तक बस सेवा का संचालन को लेकर सवाल पूछा है. इसके अलावा रामकेश मीणा ने चंबल गंगापुर नाड़ोती पेयजल योजना से गंगापुर शहर को पेयजल की आपूर्ति को लेकर सवाल उठाया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में स्टेट टोल को फ्री करने की कार्य योजना और प्रदेश में इंदिरा रसाई के संचालन को लेकर सवाल पूछा है. वहीं, बाबू सिंह राठौड़ ने शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भवन विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर सदन में सवाल उठाया है. ऋतु बनावत ने पांचना बांध से गम्भीरी नदी में पानी छोड़ने को लेकर सवाल पूछा है.
पढे़ं : विधानसभा में गूंजा भरतपुर-धौलपुर के जाटों को केंद्र में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा
वहीं, विधायक राजकुमार रोत ने अनुसूचित क्षेत्र में वन अधिकार अधिनियम के तहत जारी पट्टे को लेकर सवाल पूछा है. मनोज कुमार ने सुजानगढ़ विरासत तहसील के भवन में आंगनबाड़ी केन्द्रों को लेकर सवाल पूछा है. विधायक ललित मीणा ने किशनगंज विधानसभा क्षेत्र मैं ऑनलाइन जमाबंदी को लेकर सवाल पूछा है. कांति प्रसाद ने थानागाजी मुख्यालय पर नवीन बस स्टैंड निर्माण और थानागाजी सभा विधानसभा क्षेत्र के बांधों को ईआरसीपी में सम्मिलित करने को लेकर सवाल पूछा है. मनीष यादव ने बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुर पदक विजेता छात्रों को प्रोत्साहन से जुड़े हुए सवाल सदर में लगाया है. वहीं, चंद्रभान सिंह चौहान ने चित्तौड़ की कच्ची बस्ती में पट्टे जारी करने को लेकर सवाल पूछा है.
इंद्रा देवी ने बामनवास विधानसभा क्षेत्र में हर घर नल में अनियमितताओं की जांच को लेकर सवाल उठाया है. गोविंद प्रसाद ने मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में लंबित कृषि कनेक्शन को लेकर सवाल पूछा है. मनोज कुमार ने सुजानगढ़ में सम्राट होटल के पास आरोपी का निर्माण को लेकर सवाल पूछा है. गणेश घोघरा ने विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर में ठंड पंप स्त्रियों की कमी को लेकर सवाल उठाया है. चुन्नीलाल सीएल प्रेमी बैरवा ने केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में संचालित महाविद्यालय को लेकर सवाल पूछा है. घनश्याम ने टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में बांधों वी नेहरू का रखरखाव को लेकर सवाल पूछा है. हरिश्चंद्र मीणा ने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में जारी वनअधिकार के पट्टे को लेकर सवाल उठाया है.
जसवंत सिंह यादव ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों और बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में तहसील व उप तहसील कार्यालय के भवन निर्माण को लेकर सवाल पूछा है. रतन देवासी ने नगर पालिका माउंट आबू में निविदा प्रक्रिया में अनियमिताओं को लेकर, प्रताप सिंह सिंह ने जयपुर विकास प्राधिकरण में मास्टर प्लान सेक्टर रोड्स का निर्माण को लेकर, रामनिवास गावड़िया ने प्रदेश में विद्युत चोरी रोकने के जांच दल को लेकर, प्रताप सिंह बने छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफर चोरी की घटनाओं को लेकर, रोहित वोहरा ने ई वे बिल पोर्टल का संचालन को लेकर, चन्द्रभान सिंह ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूंद बूंद सिंचाई परियोजना में जारी कृषि विद्युत कनेक्शन को लेकर, डूंगर राम गेदर ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संचालित राजकीय महाविद्यालय को पदों को लेकर, पब्बा राम बिश्नोई ने फलोदी विधानसभा क्षेत्र में खराब ट्यूब वालों की मरम्मत को लेकर, मनीष यादव ने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में आरसीपी को जोड़ने की कार्य योजना को लेकर, बहादुर सिंह ने वैर विधानसभा क्षेत्र में कृषि कनेक्शन के लंबित आवेदनों को लेकर सवाल उठाया है.