ETV Bharat / state

विधायक का तंज, बोले- भाया रे भाया, खूब खाया और बन गए भ्रष्टाचार के ब्रांड एंबेसडर - Rajasthan Assembly - RAJASTHAN ASSEMBLY

Ruckus in Assembly, राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा बरपा. अंता विधायक कंवरलाल ने कहा कि पूर्व मंत्री भाया भ्रष्टाचार के ब्रांड एंबेसडर हैं. सरकार कार्रवाई करे. शून्यकाल में अवैध बजरी के मामले में भाया का नाम लेते ही विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

Rajasthan Assembly Proceedings
सदन में भाया का नाम लेने पर हंगामा (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 4:35 PM IST

राजस्थान विधानसभा में हंगामा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल में अंता विधायक कंवरलाल ने पर्ची के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र में महंगी और अवैध बजरी का मामला उठाया. इस दौरान पूर्व खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का नाम लेने से विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर​ दिया. विधायक ने भाया को भ्रष्टाचारी बताया और सरकार से सजा दिलाने की भी मांग रखी. इस दौरान विपक्ष के नेता टीकाराम जूल और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने टोकाटाकी भी की.

कंवरलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जब से भाया को मंत्री बनाया, उसी दिन से अवैध खनन का बोलबाला शुरू हो गया. वे भ्रष्टाचार के ब्रांड एंबेसडर हो गए. भाया का नाम लेते ही सदन में हंगामा होने लगा. इस पर कंवरलाल ने कहा कि बार-बार राहुल गांधी की तरह मुंह खोल कर खड़े हो जाते हैं. कंवरलाल यहीं रुके, उन्होंने हंगामा कर रह हे विपक्ष के लोगों से आप बार-बार तरह खड़े हो जाते हैं. विधायक ने कहा कि बीसलपुर बांध में बजरी का ठेका जिसे दिया है, यह एनजी गडियाल कोन हैं, जिसे 28000 करोड़ का ठेका दिया है. यह भाया का पार्टनर है.

पढ़ें : सड़कों से जुड़े सवाल पर बोलीं दीया, 3 साल पहले कांग्रेस सरकार थी, आपका काम नहीं हुआ तो अब हम करेंगे - Rajasthan Vidhansabha

आपकी पार्टी से सांगोद से जो विधायक रहे हैं, उन्होंने क्या-क्या नहीं किया. अंत में यह भी कहा, 'भाया रे भाया, खूब खाया', एक तो पूरा गांव ही खाया. विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में दो नदियां बहती हैं, लेकिन फिर भी बजरी महंगी है. सरकार को चाहिए कि गरीबों को घर बनाने के लिए बजरी सस्ती उपलब्ध करवाए. अंता विधायक ने यह भी कहा कि ऐसे 'सरदार' रहे कैबिनेट मंत्री को सजा दिलाई जाए.

मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने यूआईटी भीलवाड़ा की भूमि अवाप्ति कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बिना सरकार की अनुमति के भू-माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत के करोड़ों रुपये के मुआवजे वितरित कर दिए गए. विधायक ने कहा कि इनकी सीआईडी सीबी से जांच करवाई जाए. डग विधायक कालूराम ने कालीसिंध नदी पर बांध बनाने पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि चंबल नदी हमारे विधानसभा से सटी हुई निकलती है. एमपी में हजारों बीघा जमीन इस नदी के पानी से सिंचाई हो रही है. मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक एनिकट बनाकर लोगों को राहत दी जा सकती है.

राजस्थान विधानसभा में हंगामा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल में अंता विधायक कंवरलाल ने पर्ची के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र में महंगी और अवैध बजरी का मामला उठाया. इस दौरान पूर्व खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का नाम लेने से विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर​ दिया. विधायक ने भाया को भ्रष्टाचारी बताया और सरकार से सजा दिलाने की भी मांग रखी. इस दौरान विपक्ष के नेता टीकाराम जूल और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने टोकाटाकी भी की.

कंवरलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जब से भाया को मंत्री बनाया, उसी दिन से अवैध खनन का बोलबाला शुरू हो गया. वे भ्रष्टाचार के ब्रांड एंबेसडर हो गए. भाया का नाम लेते ही सदन में हंगामा होने लगा. इस पर कंवरलाल ने कहा कि बार-बार राहुल गांधी की तरह मुंह खोल कर खड़े हो जाते हैं. कंवरलाल यहीं रुके, उन्होंने हंगामा कर रह हे विपक्ष के लोगों से आप बार-बार तरह खड़े हो जाते हैं. विधायक ने कहा कि बीसलपुर बांध में बजरी का ठेका जिसे दिया है, यह एनजी गडियाल कोन हैं, जिसे 28000 करोड़ का ठेका दिया है. यह भाया का पार्टनर है.

पढ़ें : सड़कों से जुड़े सवाल पर बोलीं दीया, 3 साल पहले कांग्रेस सरकार थी, आपका काम नहीं हुआ तो अब हम करेंगे - Rajasthan Vidhansabha

आपकी पार्टी से सांगोद से जो विधायक रहे हैं, उन्होंने क्या-क्या नहीं किया. अंत में यह भी कहा, 'भाया रे भाया, खूब खाया', एक तो पूरा गांव ही खाया. विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में दो नदियां बहती हैं, लेकिन फिर भी बजरी महंगी है. सरकार को चाहिए कि गरीबों को घर बनाने के लिए बजरी सस्ती उपलब्ध करवाए. अंता विधायक ने यह भी कहा कि ऐसे 'सरदार' रहे कैबिनेट मंत्री को सजा दिलाई जाए.

मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने यूआईटी भीलवाड़ा की भूमि अवाप्ति कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बिना सरकार की अनुमति के भू-माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत के करोड़ों रुपये के मुआवजे वितरित कर दिए गए. विधायक ने कहा कि इनकी सीआईडी सीबी से जांच करवाई जाए. डग विधायक कालूराम ने कालीसिंध नदी पर बांध बनाने पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि चंबल नदी हमारे विधानसभा से सटी हुई निकलती है. एमपी में हजारों बीघा जमीन इस नदी के पानी से सिंचाई हो रही है. मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक एनिकट बनाकर लोगों को राहत दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.