ETV Bharat / state

कांग्रेस-भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी रामगढ़ सीट, यहां थर्ड फ्रंट कर सकता है बड़ा खेला - Rajasthan Election 2024

Rajasthan Assembly By Election 2024, विधायक जुबेर खां के दिवंगत होने से खाली हुई रामगढ़ विधानसभा सीट पर भले ही अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने अंदरखाने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने रामगढ़ उपचुनाव के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. वहीं, भाजपा सदस्यता अभियान के जरिए संगठन को मजबूत करने में जुटी है.

Rajasthan Assembly By Election 2024
प्रतिष्ठा का सवाल बनी रामगढ़ सीट (Etv Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 9:00 AM IST

अलवर : कांग्रेस विधायक जुबेर खां के दिवंगत होने से खाली हुई रामगढ़ विधानसभा सीट पर भले ही अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने अंदरखाने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने रामगढ़ उपचुनाव के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. वहीं, भाजपा अभी सदस्यता अभियान के जरिए संगठन को मजबूत करने में जुटी है. हालांकि, अभी तीसरे मोर्चे के दलों की सुगबुगाहट भी सुनाई नहीं पड़ सकी है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा से टिकट नहीं मिल पाने की स्थिति में ये दल भी किसी मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतार सकते हैं.

रामगढ़ विधानसभा सीट पर कई दशकों से कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला रहा है और जीत-हार भी इन्हीं दलों के प्रत्याशियों के गले पड़ता रहा है. इस बार भी रामगढ़ उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहने की संभावना है. हालांकि, गत विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबले में कांग्रेस के जुबेर खां और आजाद समाज पार्टी के सुखवंत सिंह के बीच रहा था. यहां भाजपा तीसरे पायदान पर रही थी.

इसे भी पढ़ें - भाजपा के लिए 7 सीटों का 'चक्रव्यूह', विश्लेषक की जुबानी समझें कहां कौन दे रहा है चुनौती ? - Rajasthan Assembly by election

कांग्रेस लगा सकती है जुबेर परिवार पर दांव : रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने वैसे तो कमेटी का गठन किया है, लेकिन ज्यादा संभावना है कि पार्टी दिवंगत नेता जुबेर खां के परिवार में से किसी सदस्य पर दांव लगाएगी. इनमें पूर्व विधायक और जुबेर खां की पत्नी साफिया खां को चुनाव मैदान में उतारे जाने की ज्यादा संभावना है. वहीं, उनके पुत्रों पर भी कांग्रेस दांव लगा सकती है. इसका कारण है कि कांग्रेस उपचुनाव में दिवंगत जुबेर खां के परिवार में से किसी सदस्य को टिकट देकर सहानुभूति के लहर का लाभ उठाना चाहेगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा पिछले दिनों खुद भी कह चुके हैं कि रामगढ़ उपचुनाव में पहला हक जुबेर खां के परिवार है.

भाजपा में फिर हो सकती है खींचतान : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से टिकट के कई दावेदारों के नाम उभर कर सामने आ रहे हैं. इनमें पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और बनवारीलाल सिंघल, गत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे जय आहूजा और भाजपा के बागी होकर चुनाव लड़े सुखवंत सिंह के नाम की चर्चा है. हालांकि, इनके अलावा भी कुछ दावेदार टिकट के प्रयास में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें - रामगढ़ उपचुनाव के लिए एक्शन में कांग्रेस, जीत के मिशन पर डोटासरा ने बनाई कमेटी - Assembly By Elections

पिछले चुनावों के समीकरण

2023 विधानसभा चुनाव

पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जुबेर खान93765
एएसपी सुखवंत सिंह 74069
भाजपा जय आहूजा34882

2018 विधानसभा चुनाव

पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस सिफया खान83311
भाजपा सुखवंत सिंह 71083
बसपा जगत सिंह24856

2013 विधानसभा चुनाव

पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जुबेर खान69195
भाजपा ज्ञानदेव आहूजा 73842
बसपा फजरू खान7790

2008 विधानसभा चुनाव

पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जुबेर खान45411
भाजपा ज्ञानदेव आहूजा 61493
बसपा फजरू खान8129

अलवर : कांग्रेस विधायक जुबेर खां के दिवंगत होने से खाली हुई रामगढ़ विधानसभा सीट पर भले ही अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने अंदरखाने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने रामगढ़ उपचुनाव के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. वहीं, भाजपा अभी सदस्यता अभियान के जरिए संगठन को मजबूत करने में जुटी है. हालांकि, अभी तीसरे मोर्चे के दलों की सुगबुगाहट भी सुनाई नहीं पड़ सकी है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा से टिकट नहीं मिल पाने की स्थिति में ये दल भी किसी मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतार सकते हैं.

रामगढ़ विधानसभा सीट पर कई दशकों से कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला रहा है और जीत-हार भी इन्हीं दलों के प्रत्याशियों के गले पड़ता रहा है. इस बार भी रामगढ़ उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहने की संभावना है. हालांकि, गत विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबले में कांग्रेस के जुबेर खां और आजाद समाज पार्टी के सुखवंत सिंह के बीच रहा था. यहां भाजपा तीसरे पायदान पर रही थी.

इसे भी पढ़ें - भाजपा के लिए 7 सीटों का 'चक्रव्यूह', विश्लेषक की जुबानी समझें कहां कौन दे रहा है चुनौती ? - Rajasthan Assembly by election

कांग्रेस लगा सकती है जुबेर परिवार पर दांव : रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने वैसे तो कमेटी का गठन किया है, लेकिन ज्यादा संभावना है कि पार्टी दिवंगत नेता जुबेर खां के परिवार में से किसी सदस्य पर दांव लगाएगी. इनमें पूर्व विधायक और जुबेर खां की पत्नी साफिया खां को चुनाव मैदान में उतारे जाने की ज्यादा संभावना है. वहीं, उनके पुत्रों पर भी कांग्रेस दांव लगा सकती है. इसका कारण है कि कांग्रेस उपचुनाव में दिवंगत जुबेर खां के परिवार में से किसी सदस्य को टिकट देकर सहानुभूति के लहर का लाभ उठाना चाहेगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा पिछले दिनों खुद भी कह चुके हैं कि रामगढ़ उपचुनाव में पहला हक जुबेर खां के परिवार है.

भाजपा में फिर हो सकती है खींचतान : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से टिकट के कई दावेदारों के नाम उभर कर सामने आ रहे हैं. इनमें पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और बनवारीलाल सिंघल, गत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे जय आहूजा और भाजपा के बागी होकर चुनाव लड़े सुखवंत सिंह के नाम की चर्चा है. हालांकि, इनके अलावा भी कुछ दावेदार टिकट के प्रयास में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें - रामगढ़ उपचुनाव के लिए एक्शन में कांग्रेस, जीत के मिशन पर डोटासरा ने बनाई कमेटी - Assembly By Elections

पिछले चुनावों के समीकरण

2023 विधानसभा चुनाव

पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जुबेर खान93765
एएसपी सुखवंत सिंह 74069
भाजपा जय आहूजा34882

2018 विधानसभा चुनाव

पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस सिफया खान83311
भाजपा सुखवंत सिंह 71083
बसपा जगत सिंह24856

2013 विधानसभा चुनाव

पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जुबेर खान69195
भाजपा ज्ञानदेव आहूजा 73842
बसपा फजरू खान7790

2008 विधानसभा चुनाव

पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जुबेर खान45411
भाजपा ज्ञानदेव आहूजा 61493
बसपा फजरू खान8129
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.