जमशेदपुर: पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बुलेट लेकर निकलीं तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मांडा उर्फ बुलेट रानी बुधवार को जमशेदपुर पहुंचीं. सोनारी एयरपोर्ट पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजलक्ष्मी मांडा का स्वागत किया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का मुखौटा पहन रखा था.
12 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं तय
राजलक्ष्मी मांडा ने बताया कि वह अब तक 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं. यहां से बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा होते हुए 18 अप्रैल को दिल्ली में यात्रा समाप्त होगी. उन्होंने यह यात्रा 12 फरवरी से शुरू की है और इस दौरान 21 हजार किलोमीटर की यात्रा करने का लक्ष्य है.
स्कूल टीचर हैं राजलक्ष्मी
तमिलनाडु की रहने वाली राजलक्ष्मी एक स्कूल टीचर हैं. उन्होंने बताया कि वह लोगों से नरेंद्र मोदी को वोट देने और उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील करने के लिए बुलेट से देश भर में यात्रा पर निकली हैं. राजलक्ष्मी का दावा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी दक्षिण में भी अपना परचम लहराने में कामयाब होगी. उन्होंने बताया कि बुलेट यात्रा के जरिए वह पूरे देशवासियों को मजबूत और सक्षम भारत के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को वोट देने का संदेश दे रही हैं. राजलक्ष्मी का मानना है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर उभर रहा है. अगर वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो हमारा देश दुनिया में विश्व गुरु बन जायेगा.
यह भी पढ़ें: बुलेट रानी ने PM मोदी को दी अनोखी बधाई, खींचा 9.5 टन का ट्रक
यह भी पढ़ें: रांची की 'बुलेट रानी' का अलग है अंदाज, रॉयल एनफील्ड की हर मर्ज का है इनके पास इलाज
यह भी पढ़ें: स्टंट वाली बुलेट रानी ने कैमरे पर स्वीकारा, आगे से नहीं तोड़ेंगी ट्रैफिक नियम