प्रतापगढ़: Raja Bhaiya Vs Anupriya Patel: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज मतदान हुआ. 14 सीटों में सबसे चर्चित सीट कौशांबी पर भी वोटिंग हुई है. इसी बीच कुंडा से विधायक और जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के अध्यक्ष ने मतदान किया और उसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर को लेकर बड़ा बयान दिया.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दो दिन पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया पर जमकर निशाना साधा था. जिसके बाद अब राजा भैया ने उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राजा भैया ने कहा कि राजा या रानी अब पैदा होना बंद हो गए हैं. 7-8 दशक से राजा, रजवाड़े समाप्त हो गए हैं. ईवीएम से राजा नहीं पैदा होता है, जनसेवक पैदा होता है. जनता का प्रतिनिधि पैदा होता है. ईवीएम से पहले पैदा होने वाले लोग अपने आप को राजा मान लेंगे, तो लोकतंत्र की मूल भावना खत्म हो जाएगी.
अनुप्रिया पटेल को सामने वाले प्रत्याशी के खिलाफ बोलना चाहिए. पता नहीं उनको मुझसे क्या कुंठा है. हम तो चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं, ना ही हम किसी को समर्थन कर रहे हैं.
कुंडा विधायक ने कहा कि जनता ईवीएम का बटन दबाकर नेताओं को अवसर देती है कि आप मेरी सेवा करें. राजतंत्र कब का खत्म हो गया. ईवीएम से प्रतिनिधि 5 साल तक होता है और उसके बाद जनता फिर से आपका आकलन करती है.
राजा भैया ने कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर को लेकर भी बड़ा बयान दिया. कहा कि कौशांबी से वर्तमान सांसद के खिलाफ एंटी एनकंबेंसी है. कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर हैं और बीजेपी ने इस बार भी उन्हें ही मैदान में उतारा है.
राजा भैया ने कहा कि हमारी क्या राय है लोकसभा चुनाव में, यह जनता को पता है और जनसत्ता दल के सभी कार्यकर्ता भी जिस प्रत्याशी को चाहे, वोट कर सकते हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोकतंत्र में राजा रानी के पेट से नहीं बल्कि ईवीएम की बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को कुंडा उनकी जागीर लगती है. इस बार इस भ्रम को तोड़ने के लिए आपके पास बहुत बड़ा अवसर है. याद रखिए मतदाता ही सर्वशक्तिमान है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के इस गांव ने रचा इतिहास; 100% मतदान, बेंगलुरु-इंदौर से प्लेन-बस से बुलवाए 32 वोटर