प्रतापगढः कुंडा विधानसभा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. भदरी महल के बाहर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही पुलिस -प्रशासन ने भदरी महल के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है. प्रशासन ने यह कार्रवाई मोहर्रम के चलते किया है. उदय प्रताप सिंह को उनके महल में ही तीन दिनों के लिए नजरबंद कर दिया गया है.
दरअसल, कई साल पहले मुहर्रम के दिन गोली लगने से एक बंदर की मौत हो गई थी. हर साल की तरह बंदर की बरसी मनाने की तैयारी उदय प्रताप सिंह की ओर से की जा रही थी. शनिवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस भी निकाला जाना है. ऐसे में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है. एसडीएम और सीओ बड़ी संख्या में फोर्स के साथ भदरी कोठी पहुंचे और उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर दिया. इस बार उदय प्रताप को तीन दिनों के लिए नजरबंद किया गया है. गेट पर बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है.
इसका समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है जो मुसलामानों का विरोध करे उसको अरेस्ट कर लो जैसे कि हमको सुबह से किये हुए हैं https://t.co/RWa7RLR9CA
— Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) July 15, 2024
जो मुसलमान का विरोध करे, उसे अरेस्ट कर लो
वहीं, उदय प्रताप सिंह X पर पोस्ट कर कहा कि ''प्रशासन ने हिन्दुओं का बहुत सालों से चलता आ रहा भंडारा शेखपुर में नई प्रथा बताकर बंद करा दिया. लेकिन मझिलगांव में सड़क के आर-पार मुसलमानों के नये सिरे से गेट लगाने पर रोक नहीं लगा रहे हैं. उसके नीचे से हिन्दुओं को भी जाना पड़ता हैं.'' एक दूसरे पोस्ट में कहा, ''इसका समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है, जो मुसलामानों का विरोध करे उसको अरेस्ट कर लो, जैसे कि हमको सुबह से किये हुए हैं.''
2012 से बंदर की बरसी मनाने चली आ रही प्रथा
उल्लेखनीय है कि 2012 में शेखपुर आशिक गांव में सड़क के किनारे एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बंदर की हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो पाया. इस घटना के बाद वहां पर ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर का निर्माण कर दिया. कुछ साल पहले गांव के पास हनुमान मंदिर पर बंदर की पुण्यतिथि मनाई गई थी. आयोजन में भारी भीड़ जुटी थी. इसी क्रम में हर साल मुहर्रम के दिन उदय प्रताप सिंह प्रयागराज अयोध्या-हाईवे स्थित शेखपुर में बंदर की बरसी मनाने व भंडारा करने पर अड़ जाते हैं. इस बार भी राजा उदय प्रताप सिंह की ओर से इसकी तैयारी की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें-राजघराने के भाभी-देवर का ट्वीट वार : राजा भैया की पत्नी ने गृहमंत्री से लगाई गुहार, अक्षय प्रताप ने किया पलटवार