आगरा : सिनेमा स्टार राज बब्बर ने सन् 1977 में फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म के 22 साल बाद राज बब्बर ने वास्तविक राजनीति में एंट्री की और आगरा लोकसभा सीट से 1999 में चुनाव मैदान में उतरे. आगरा में भाजपा विजयी रथ रोकर साइकिल दौडाई थी. राज बब्बर आगरा से 1999 और 2004 में सांसद बने. जिससे भाजपा में खलबली मच गई थी. क्योंकि, आगरा लोकसभा में वैश्य मतदाता का बोलबाला है. जिसके दम पर ही कमल खिल रहा था. लेकिन सिने स्टार की चमक से भाजपा का कोर वोटर भी छिटक गया, जिससे ही आगरा में साइकिल दौड़ी.
बता दें कि राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को यूपी के फिरोजाबाद जिले के टुंडला में हुआ था. तब टूंडला आगरा का हिस्सा था. जब फिरोजाबाद जिला बना तो उसमें आगरा चला गया. राज बब्बर की शिक्षा आगरा में हुई. आगरा कॉलेज से स्नातक करके राज बब्बर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा चले गए. उन्होंने दिल्ली में एनएसडी से एक्टिंग की ट्रेनिंग की और मुंबई चले गए. उन्होंने रीना रॉय के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. राज बब्बर को बॉलीवुड में असली पहचान फिल्म इंसाफ का तराजू से मिली.
पीएम ने कराई थी राजनीति में एंट्री : सन् 1989 में देश के तत्कालीन पीएम वीपी सिंह ने राज बब्बर की राजनीति में जनता दल से एंट्री कराई थी. इसके बाद राज बब्बर समाजवादी पार्टी से जुड़ गए. तत्कालीन सपा मुखिया पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने राज बब्बर 1994 से 1999 तक राज्यसभा के सदस्य बनाया.
रोका था भाजपा का विजयी रथ : सन् 1999 में सपा ने आगरा से राज बब्बर को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा. जबकि, आगरा लोकसभा सीट पर 1991, 1996 और 1998 में भगवान शंकर रावत ने कमल खिलाकर जीत की हैट्रिक लगाई थी. जिससे भाजपाइयों में जोश चरम पर था. राजनीतिक विश्लेषक ब्रज खंडेलवाल बताते हैं कि सपा से उम्मीदवार बने राज बब्बर ने आज जनता से सीधा संवाद किया. जिससे ही आगरा की जनता के दिलों पर राज किया. उन्होंने अपने पहले ही लोकसभा चुनाव में सन् 1999 में भाजपा के गढ़ में बेहरीन प्रदर्शन किया. राज बब्बर ने तीन बार के भाजपा सांसद भगवान शंकर रावत को 1.12 लाख वोटों से हराया था. इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में भी एक बार फिर सपा के टिकट पर भाजपा के मुरारीलाल फतेहपुरिया को 57 हजार वोटों से हराया.
राज बब्बर ने सीधा संवाद कर जीता था जनता का दिल : सन् 1999 में हिन्दूवादियों में आक्रोश था. तत्कालीन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राज बब्बर को आगरा से लोकसभा चुनाव मैदान में उतार दिया. सिने स्टार राज बब्बर ने आगरा में जनता का आक्रोश देखकर बड़ी चालाकी से साइकिल चुनाव चिह्न का प्रचार तो किया लेकिन, लोकसभा क्षेत्र में सपा मुखिया पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पोस्टर नहीं लगाए. इतना ही अपनी रणनीति के तहत भाजपा के गढ़ जयपुर हाउस से सबसे पहले चुनाव प्रचार किया. उन्होंने डोर टू डोर प्रचार किया. जिससे हर किसी से जुड़ते चले गए. सपा के पूर्व पदाधिकारी डॉ. केपी सिंह बताते हैं कि 1999 में सपा का चुनाव कार्यालय संजय प्लेस में था. राज बब्बर ने आगरा में एक मजबूत टीम बनाई थी. जो रणनीति बनाकर चुनाव में प्रचार करती थी. इसे साथ ही राज बब्बर भी जनता से सीधा संवाद करते थे. जिससे माहौल सपा के समर्थन में बन गया था.
सपा से निष्कासन, डिंपल को हराया : सन् 2006 में समाजवादी पार्टी से राज बब्बर को निष्कासित कर दिया गया. इस पर सन् 2008 में राज बब्बर ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इसके बाद सन् 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा के उप चुनाव में सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव में हराकर सांसद बने.
यह भी पढ़ें : वरुण गांधी की पीलीभीत से दावेदारी होगी या नहीं, आज हो जाएगा साफ! - Varun Gandhi Politics