रायसेन: जिले के भोजपुर से होकर बहने वाली बेतवा नदी में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार की शाम नदी के किनारे के गांव में रहने वाली महिला अपनी पोती के साथ खेल रही थी, तभी अचानक महिला का पैर फिसल गया और दादी और पोती दोनों नदी में बहने लगीं. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. कई घंटों की मशक्कत के बाद रविवार की सुबह महिला का शव बरामद हुआ है. खबर लिखे जाने तक बच्ची का अभी पता नहीं चला है, एसडीआरएफ का तलाशी अभियान जारी है.
पोती को खिलाते हुए फिसला महिला का पैर
रायसेन में पिछले चार दिनों से मूसलाधार बारिश होने के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सभी नदी-नाले उफान पर हैं. भोजपुर की रहने वाली 55 वर्षीय बसंती मीणा का घर बेतवा नदी के बिलकुल किनारे पर ही है. बसंती अपनी नन्ही पोती को नदी के किनारे पर खिला रही थी, तभी अचानक पैर फिसलने से दादी और पोती दोनों नदी में गिर गई और बहने लगी. नदी का बहाव काफी तेज था, जिस वजह से कोई पानी में नहीं उतर सका. सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों की तलाश में लग गया, लेकिन रात होने की वजह से शनिवार को कुछ पता नहीं चल सका.
भारी बारिश से उफान पर तवा नदी, सतपुड़ा डैम के 7 और तवा डैम के 3 गेट खोले गए, बाढ़ जैसे हालात राजघाट डैम के खोले गए 13 गेट, 3 लाख क्यूसेक छोड़ा गया पानी, एमपी-यूपी पुल डूबा |
घर से 100 मीटर दूर महिला का शव मिला
रविवार की सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर महिला का शव मिला. जबकि खबर लिखे जाने तक बच्ची का पता नहीं चल सका है. रेस्क्यू टीम अभी बच्ची की तलाश कर रही है. प्रशासन ने तीन दिन पहले की लोगों को तेज बहाव वाले नदी नालों से दूरी बनाने की हिदायत दी थी. इसके बाद भी कई जगह देखने को मिल रहा है कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनाते नदी-नाले पार कर रहे हैं. जिस वजह से आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं.