ETV Bharat / state

एक घर से उठी दो अर्थी, अर्थी ले जाते समय चीखता रहा बेटा, पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई थी फांसी - रायपुर एक घर से उठी दो अर्थी

Raipur Two Biers Lifted From House रायपुर में पति पत्नी के एक दूसरे पर शक और आपसी झगड़े ने एक बेटे को अनाथ बना दिया. बेटे ने जब अपने मां बाप की लाश देखी तो वह खुद को संभाल नहीं सका.

raipur Two biers lifted from house
रायपुर एक घर से उठी दो अर्थी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2024, 2:17 PM IST

रायपुर एक घर से उठी दो अर्थी

रायपुर: राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत लाखे नगर में सोमवार को पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मंगलवार को एक घर से दो अर्थी उठी. मृतक दंपति का नाबालिग बेटा निखिल अर्थी ले जाते समय चीख चीखकर रोता हुआ नजर आया. ये नजारा देखकर मोहल्ले के सभी लोगों की आंखें भी नम दिखाई पड़ी. एक साथ मां बाप के शव को देखकर बेटा रोते रोते बेहोश हो गया. होश आने के बाद फिर से मां और पापा कहते हुए चिल्ला चिल्लाकर रोने लगा.

बेड पर मां, फंदे पर पिता: मृतक दंपति का नाबालिग बेटा निखिल जब सोमवार को स्कूल से वापस घर पहुंचा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था. वह अंदर मम्मी पुकारता हुआ चला गया. कमरे में अंधेरा होने की वजह से उसने लाइट चालू की तो मां बिस्तर पर पड़ी थी और पिता फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. बिस्तर पर पड़ी मां की चादर हटाकर देखा तो चेहरा पूरी तरह से कुचला हुए थे. डर के मारे वह चीखने चिल्लाने लगा. इसके बाद पड़ोसी भी पहुंचे.

एक दूसरे पर शक करते थे पति पत्नी: निखिल ने रोते-रोते बताया कि पापा मां के साथ मारपीट करते थे. मैं अपनी मां के साथ तीन दिन पहले थाना भी जाने वाला था लेकिन नहीं जा पाए.पति पत्नी एक दूसरे पर शक करते थे और इसको लेकर आए दिन विवाद भी होता था.

राजधानी के लाखे नगर के रहने वाले मृतक दंपति नरेश साहू और मंजू साहू की शादी लगभग 16 साल पहले हुई थी. मंजू साहू का मायका महासमुंद है और मृतक दंपति का इकलौता बेटा निखिल है. जिसकी उम्र लगभग 15 साल है. मृतक नरेश साहू के माता-पिता भी नहीं है. उसकी परवरिश उसकी बुआ ने की थी. नरेश साहू का घर उसकी बुआ के घर के बगल में ही है. मृतक दंपति के एक दूसरे पर शक करते थे. इसलिए निगरानी के लिए उन्होंने सीसीटीवी टीवी कैमरा भी लगाया हुआ था. सोमवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी के ऊपर कंबल ढका और फिर उसका गला दबाकर हत्या करने के बाद राड से जमकर वार भी किया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत
रायपुर नगर निगम बजट से पहले हंगामा, मीनल चौबे ने अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप
इंटरनेट पर सर्च किया हत्या का तरीका , फिर छीन ली प्रेमी ने प्रेमिका की सांसें

रायपुर एक घर से उठी दो अर्थी

रायपुर: राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत लाखे नगर में सोमवार को पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मंगलवार को एक घर से दो अर्थी उठी. मृतक दंपति का नाबालिग बेटा निखिल अर्थी ले जाते समय चीख चीखकर रोता हुआ नजर आया. ये नजारा देखकर मोहल्ले के सभी लोगों की आंखें भी नम दिखाई पड़ी. एक साथ मां बाप के शव को देखकर बेटा रोते रोते बेहोश हो गया. होश आने के बाद फिर से मां और पापा कहते हुए चिल्ला चिल्लाकर रोने लगा.

बेड पर मां, फंदे पर पिता: मृतक दंपति का नाबालिग बेटा निखिल जब सोमवार को स्कूल से वापस घर पहुंचा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था. वह अंदर मम्मी पुकारता हुआ चला गया. कमरे में अंधेरा होने की वजह से उसने लाइट चालू की तो मां बिस्तर पर पड़ी थी और पिता फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. बिस्तर पर पड़ी मां की चादर हटाकर देखा तो चेहरा पूरी तरह से कुचला हुए थे. डर के मारे वह चीखने चिल्लाने लगा. इसके बाद पड़ोसी भी पहुंचे.

एक दूसरे पर शक करते थे पति पत्नी: निखिल ने रोते-रोते बताया कि पापा मां के साथ मारपीट करते थे. मैं अपनी मां के साथ तीन दिन पहले थाना भी जाने वाला था लेकिन नहीं जा पाए.पति पत्नी एक दूसरे पर शक करते थे और इसको लेकर आए दिन विवाद भी होता था.

राजधानी के लाखे नगर के रहने वाले मृतक दंपति नरेश साहू और मंजू साहू की शादी लगभग 16 साल पहले हुई थी. मंजू साहू का मायका महासमुंद है और मृतक दंपति का इकलौता बेटा निखिल है. जिसकी उम्र लगभग 15 साल है. मृतक नरेश साहू के माता-पिता भी नहीं है. उसकी परवरिश उसकी बुआ ने की थी. नरेश साहू का घर उसकी बुआ के घर के बगल में ही है. मृतक दंपति के एक दूसरे पर शक करते थे. इसलिए निगरानी के लिए उन्होंने सीसीटीवी टीवी कैमरा भी लगाया हुआ था. सोमवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी के ऊपर कंबल ढका और फिर उसका गला दबाकर हत्या करने के बाद राड से जमकर वार भी किया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत
रायपुर नगर निगम बजट से पहले हंगामा, मीनल चौबे ने अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप
इंटरनेट पर सर्च किया हत्या का तरीका , फिर छीन ली प्रेमी ने प्रेमिका की सांसें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.