ETV Bharat / state

रायपुर में एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के उप महाप्रबंधक के घर चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार - Raipur Crime News

रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए 18 लाख के गहने चोरी केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गहने चोरी करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी किए गए गहने बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जी रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 3, 2024, 5:02 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 31 मई को एक घर से 18 लाख के गहने चोरी हो गई थी. यह चोरी एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के उप महाप्रबंधक अब्राहम जॉन के घर पर हुई थी. पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मेंकेस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

सूना मकान पाकर चोरों ने गहने किये पार : राजेंद्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि "राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत अमलीडीह के रहने वाले अब्राहम जॉन पेशे से एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट में उप महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने थाना राजेंद्र नगर में रिपोर्ट लिखवाया था कि 26 मई 2024 से 31 मई 2024 तक परिवार सहित नागपुर गए हुए थे. अब्राहम जान ने घर के गेट का चाबी घर में काम करने वाली महिला को दिया था. घर में काम करने वाली हाउस मेड जब काम करने के लिए घर पहुंची तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था. चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़कर चोरों ने सोने के जेवरात पार कर दिया था. सुबह मेड ने जॉन को फोन पर चोरी की सूचना दी."

"अब्राहम जान के घर से चोरों ने 18 लाख रुपए के सोने के जेवरात चोरी किए थे. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है और चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की गई है. चोरों के कब्जे से 300 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है." - जितेंद्र ताम्रकार, थाना प्रभारी, राजेंद्र नगर थाना

पुलिस के गिरफ्त में दोनों चोर : चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही घर में काम करने वाली महिला से पूछताछ की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने राहुल उर्फ राजू बघेल और प्रीतम तांडी को पड़कर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

पहले जिंदा पत्नी के काटे पैर, फिर उड़ाई गर्दन, शकी पति के सिर चढ़ा था हैवान - Kelhari Murder Case
स्पोर्ट्स सेंटर और होटल में भीषण आग, 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची - fire brakes out In Surguja
भिलाई में बढ़ रहे शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड, रिटायर्ड बैंककर्मी से 1 करोड़ 58 लाख रुपए की ठगी - Durg Bhilai News

रायपुर : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 31 मई को एक घर से 18 लाख के गहने चोरी हो गई थी. यह चोरी एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के उप महाप्रबंधक अब्राहम जॉन के घर पर हुई थी. पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मेंकेस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

सूना मकान पाकर चोरों ने गहने किये पार : राजेंद्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि "राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत अमलीडीह के रहने वाले अब्राहम जॉन पेशे से एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट में उप महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने थाना राजेंद्र नगर में रिपोर्ट लिखवाया था कि 26 मई 2024 से 31 मई 2024 तक परिवार सहित नागपुर गए हुए थे. अब्राहम जान ने घर के गेट का चाबी घर में काम करने वाली महिला को दिया था. घर में काम करने वाली हाउस मेड जब काम करने के लिए घर पहुंची तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था. चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़कर चोरों ने सोने के जेवरात पार कर दिया था. सुबह मेड ने जॉन को फोन पर चोरी की सूचना दी."

"अब्राहम जान के घर से चोरों ने 18 लाख रुपए के सोने के जेवरात चोरी किए थे. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है और चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की गई है. चोरों के कब्जे से 300 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है." - जितेंद्र ताम्रकार, थाना प्रभारी, राजेंद्र नगर थाना

पुलिस के गिरफ्त में दोनों चोर : चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही घर में काम करने वाली महिला से पूछताछ की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने राहुल उर्फ राजू बघेल और प्रीतम तांडी को पड़कर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

पहले जिंदा पत्नी के काटे पैर, फिर उड़ाई गर्दन, शकी पति के सिर चढ़ा था हैवान - Kelhari Murder Case
स्पोर्ट्स सेंटर और होटल में भीषण आग, 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची - fire brakes out In Surguja
भिलाई में बढ़ रहे शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड, रिटायर्ड बैंककर्मी से 1 करोड़ 58 लाख रुपए की ठगी - Durg Bhilai News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.