ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता कैसा जनप्रतिनिधि चाहती है, जानिए वोटर्स का मूड

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता कैसा जनप्रतिनिधि चाहती है, यह जानने के लिए रायपुर दक्षिण विधानसभा के वोटर से ईटीवी भारत ने बात की.

Raipur South By Election 2024
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 5:08 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव के लिए दोनों ही पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता एक बार फिर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली है. ऐसे में रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता कैसा जनप्रतिनिधि क्षेत्र में चाहती है, उनका विधायक कैसा होना चाहिए. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के वोटरों से बात कर उनका मूड जानी है.

"विधायक क्षेत्र की समस्याओं को समझने वाला हो": रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के बाद फिर से एक बार 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली है. ईटीवी भारत से बातचीत में रायपुर दक्षिण विधानसभा के वोटरों का कहना है कि किसी भी पार्टी का विधायक हो, क्षेत्र की जनता अगर विधायक से मिलने जाए तो विधायक लोगों से सहज और सरल तरीके मिले. इसके साथ ही क्षेत्र में विकास कार्य के साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए.

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जनता की राय (ETV Bharat Chhattisgarh)

विधायक या जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी का हो, लेकिन क्षेत्र की समस्याओं को समझने और जानने वाला होना चाहिए. लोगों की जरूरतों जैसे- बिजली, पानी, सड़क जैसी समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए. : एके पांडेय, मतदाता, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र

ट्रैफिक समस्या को लेकर जनता मुखर : रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि चुनाव के समय आम जनता के घरों तक जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए जरूर पहुंचते हैं, लेकिन उसके बाद क्षेत्र में दोबारा कभी दिखाई नहीं देते. सड़कों का चौड़ीकरण भी जरूरी है. रायपुरा ओवर ब्रिज में लोगों को घंटो जाम में खड़े रहना पड़ता है. ट्रैफिक बढ़ने की वजह से सड़कों में घंटो तक जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में जो भी विधायक बनेगा, वह ट्रैफिक समस्या को दूर करने वाला होना चाहिए.

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता का मूड (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ गई है. ऐसे में जनता को ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने वाला विधायक चाहिए. : सृष्टि शर्मा, मतदाता, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र

निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी : 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण का विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसकी तैयारियां निर्वाचन आयोग ने भी लगभग पूरी कर ली है. उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों केस साथ ही दोनों मुख्य दलों बीजेपी व कांग्रेस ने अपना प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है. ऐसे में अब लोगों को सिर्फ इंतजार है तो केवल मतदान दिवस का. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव होना है. वहीं 23 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो जाएगा.

बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उतारा. लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए. अब उनकी जगह पर भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने इस उपचुनाव में नए चेहरे पर दांव लगाया है. कांग्रेस पार्टी ने आकाश शर्मा को बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों प्रत्याशियों के बीच में ही मुख्य मुकाबला होना है. ऐसे में इन दोनों प्रत्याशियों में से जीत किसकी होगी, इसका फैसला 23 नवंबर को रिजल्ट के बाद ही सामने आएगा.

रायपुर दक्षिण उपनिर्वाचन, इस दिन ईवीएम मशीनों की होगी कमीशनिंग, उम्मीदवार रहें तैयार
रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बागेश्वर बाबा से मिले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी
उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने बनाया 30 बटा 1 का प्लान, सियासी गुना गणित से निकलेगा समाधान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव के लिए दोनों ही पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता एक बार फिर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली है. ऐसे में रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता कैसा जनप्रतिनिधि क्षेत्र में चाहती है, उनका विधायक कैसा होना चाहिए. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के वोटरों से बात कर उनका मूड जानी है.

"विधायक क्षेत्र की समस्याओं को समझने वाला हो": रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के बाद फिर से एक बार 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली है. ईटीवी भारत से बातचीत में रायपुर दक्षिण विधानसभा के वोटरों का कहना है कि किसी भी पार्टी का विधायक हो, क्षेत्र की जनता अगर विधायक से मिलने जाए तो विधायक लोगों से सहज और सरल तरीके मिले. इसके साथ ही क्षेत्र में विकास कार्य के साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए.

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जनता की राय (ETV Bharat Chhattisgarh)

विधायक या जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी का हो, लेकिन क्षेत्र की समस्याओं को समझने और जानने वाला होना चाहिए. लोगों की जरूरतों जैसे- बिजली, पानी, सड़क जैसी समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए. : एके पांडेय, मतदाता, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र

ट्रैफिक समस्या को लेकर जनता मुखर : रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि चुनाव के समय आम जनता के घरों तक जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए जरूर पहुंचते हैं, लेकिन उसके बाद क्षेत्र में दोबारा कभी दिखाई नहीं देते. सड़कों का चौड़ीकरण भी जरूरी है. रायपुरा ओवर ब्रिज में लोगों को घंटो जाम में खड़े रहना पड़ता है. ट्रैफिक बढ़ने की वजह से सड़कों में घंटो तक जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में जो भी विधायक बनेगा, वह ट्रैफिक समस्या को दूर करने वाला होना चाहिए.

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता का मूड (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ गई है. ऐसे में जनता को ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने वाला विधायक चाहिए. : सृष्टि शर्मा, मतदाता, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र

निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी : 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण का विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसकी तैयारियां निर्वाचन आयोग ने भी लगभग पूरी कर ली है. उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों केस साथ ही दोनों मुख्य दलों बीजेपी व कांग्रेस ने अपना प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है. ऐसे में अब लोगों को सिर्फ इंतजार है तो केवल मतदान दिवस का. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव होना है. वहीं 23 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो जाएगा.

बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उतारा. लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए. अब उनकी जगह पर भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने इस उपचुनाव में नए चेहरे पर दांव लगाया है. कांग्रेस पार्टी ने आकाश शर्मा को बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों प्रत्याशियों के बीच में ही मुख्य मुकाबला होना है. ऐसे में इन दोनों प्रत्याशियों में से जीत किसकी होगी, इसका फैसला 23 नवंबर को रिजल्ट के बाद ही सामने आएगा.

रायपुर दक्षिण उपनिर्वाचन, इस दिन ईवीएम मशीनों की होगी कमीशनिंग, उम्मीदवार रहें तैयार
रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बागेश्वर बाबा से मिले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी
उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने बनाया 30 बटा 1 का प्लान, सियासी गुना गणित से निकलेगा समाधान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.