ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना प्रकाशन आज - RAIPUR SOUTH ASSEMBLY BY ELECTION

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन आज से होगा. रायपुर 17 अक्टूबर 2024

RAIPUR SOUTH ASSEMBLY BY ELECTION
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2024, 5:36 AM IST

Updated : Oct 18, 2024, 9:21 AM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन आज किया जाएगा. उपचुनाव के लिए अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान और 23 नवम्बर को मतगणना होगी.

नामांकन कक्ष में 5 लोगों की होगी एंट्री: इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि नाम निर्देशन के लिए अभ्यर्थी के मात्र तीन वाहन ही नामांकन केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश कर सकेंगे. नाम निर्देशन के लिए जमानत की राशि अनारक्षित वर्ग के लिए दस हजार रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए पांच हजार रुपए होगी. नाम निर्देशन के लिए अभ्यर्थी सहित कुल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे.

ऑनलाइन नाम निर्देशन और शपथ पत्र की वैकल्पिक सुविधा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई है. इसमें नामांकन पत्र और शपथ पत्र की प्रविष्टियां करके उनका मुद्रण कर अभ्यर्थी को नाम निर्देशन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष व्यक्ति प्रस्तुत किया जाना होगा. एक अभ्यर्थी अधिकतम चार सेट नाम निर्देशन प्रस्तुत कर सकता है. नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपना नवीनतम फोटो भी देना होगा. -रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

5 कंपनियों की सुरक्षाबल होगी तैनात: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा बलों की 5 कंपनियां तैनात की जाएगी. मतदाता पहचान पत्र के आधार पर ही मतदान होगा.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मतदान कब, मतगणना और नामांकन दाखिला कब, पढ़िए पूरी डिटेल्स
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, सीएम साय ने कही ये बड़ी बात
रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारी, 9 उड़नदस्ता और 12 एसएसटी

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन आज किया जाएगा. उपचुनाव के लिए अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान और 23 नवम्बर को मतगणना होगी.

नामांकन कक्ष में 5 लोगों की होगी एंट्री: इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि नाम निर्देशन के लिए अभ्यर्थी के मात्र तीन वाहन ही नामांकन केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश कर सकेंगे. नाम निर्देशन के लिए जमानत की राशि अनारक्षित वर्ग के लिए दस हजार रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए पांच हजार रुपए होगी. नाम निर्देशन के लिए अभ्यर्थी सहित कुल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे.

ऑनलाइन नाम निर्देशन और शपथ पत्र की वैकल्पिक सुविधा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई है. इसमें नामांकन पत्र और शपथ पत्र की प्रविष्टियां करके उनका मुद्रण कर अभ्यर्थी को नाम निर्देशन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष व्यक्ति प्रस्तुत किया जाना होगा. एक अभ्यर्थी अधिकतम चार सेट नाम निर्देशन प्रस्तुत कर सकता है. नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपना नवीनतम फोटो भी देना होगा. -रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

5 कंपनियों की सुरक्षाबल होगी तैनात: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा बलों की 5 कंपनियां तैनात की जाएगी. मतदाता पहचान पत्र के आधार पर ही मतदान होगा.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मतदान कब, मतगणना और नामांकन दाखिला कब, पढ़िए पूरी डिटेल्स
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, सीएम साय ने कही ये बड़ी बात
रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारी, 9 उड़नदस्ता और 12 एसएसटी
Last Updated : Oct 18, 2024, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.