ETV Bharat / state

उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने बनाया 30 बटा 1 का प्लान, सियासी गुना गणित से निकलेगा समाधान - RAIPUR SOUTH ASSEMBLY SEAT

वोटिंग की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है.

RAIPUR SOUTH ASSEMBLY SEAT
सियासी गुना गणित से निकलेगा समाधान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 7:19 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को मतदान के नतीजे घोषित होंगे. जैसे जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. वैसे वैसे सियासी गुना गणित भी बीजेपी और कांग्रेस का बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि इस सीट पर जीत का सिलसिला बरकरार रहे. जीत का रिकार्ड और बड़ा बने. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. बीजेपी ने जीत के लिए अब यहां 30 बटा 1 का प्लान बनाया है. पार्टी ने तय किया है कि हर तीस वोटर पर एक बीजेपी का नेता लगाया जाएगा.

बीजेपी ने बनाया 30 बटा 1 का प्लान: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील सोनी मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से युवा कांग्रेस नेता आकाश शर्मा मैदान में उतरे हैं. आकाश शर्मा को जिताने के लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं की पूरी फौज को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी को अपना गढ़ बचाने और रिकार्ड बरकरार रखने की चुनौती है. कांग्रेस के पास मौका है कि वो इस बार बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव नहीं लड़ने से इस सीट पर जीत दर्ज करे. दोनों ही पार्टियां जातीय गोलबंदी करने और दूसरे की गोलबंदी को तोड़ने में जुटी हैं.

बीजेपी ने किया जीत का दावा: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल का कहना है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का अपना घर है. किसी भी कीमत पर हम ये सीट जीतेंगे. बीजेपी ग्राउंड लेवल पर काम करने वाली पार्टी है. हम अपनी तैयारियों में जुटे हैं. हमने जीत के लिए पन्ना प्रमुख तक को तैयार किया है. हर तीस वोटर पर हमारा एक कार्यकर्ता काम करेगा. हम पांच बूथ पर एक केंद्र बनाकर काम कर रहे हैं. संगठन के साथ नेताओं तक को काम पर लगाया गया है. कांग्रेस किसी भी हालत में बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है.

कांग्रेस के कार्यकर्ता आदमी देखकर काम करते हैं. आठ बार से हम यहां पर विजयी हो रहे हैं. बीजेपी पर जनता को भरोसा है. बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी को जीत का आशीर्वाद फिर मिलेगा मेरा दावा है. हमने हर साठ बूथ पर एक मंडल बनाया है. :अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

बीजेपी के पास कोई जनाधार नहीं है. आज तक भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के वोटरों को ठगने का काम किया है. अब अदला बदली की राजनीति कर रहे हैं. सुनील सोनी को लोकसभा से हटाकर बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा का चुनाव लड़वाया. सुनील सोनी को अब विधानसभा का टिकट देकर मैदान में खड़ा कर दिया है. बीजेपी के पास कोई दूसरा चेहरा तक नहीं है. बीजेपी के पास जनता को बताने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं है. : धनंजय ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

कांग्रेस का बृजमोहन और सुनील सोनी पर निशाना: कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर इस बार जनता निष्क्रिय नेता को मौका नहीं देगी. जनता को युवा नेता काम के लिए चाहिए. हमने तेज तर्रार युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. धनंजय ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बेहतर प्रदर्शन करेगी. जनता इस बार काम करने वालों को मौका देने वाली है.

''मेरे चेहरे के बिना नहीं लड़ा जा सकता है चुनाव'': बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का है अभेद्य किला, कांग्रेस को करिश्मे की उम्मीद, जानिए इस सीट का सफरनामा
जिसका चेहरा एक बार रिजेक्ट हो जाता है वो दोबारा सलेक्ट नहीं होता: रमन सिंह

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को मतदान के नतीजे घोषित होंगे. जैसे जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. वैसे वैसे सियासी गुना गणित भी बीजेपी और कांग्रेस का बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि इस सीट पर जीत का सिलसिला बरकरार रहे. जीत का रिकार्ड और बड़ा बने. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. बीजेपी ने जीत के लिए अब यहां 30 बटा 1 का प्लान बनाया है. पार्टी ने तय किया है कि हर तीस वोटर पर एक बीजेपी का नेता लगाया जाएगा.

बीजेपी ने बनाया 30 बटा 1 का प्लान: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील सोनी मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से युवा कांग्रेस नेता आकाश शर्मा मैदान में उतरे हैं. आकाश शर्मा को जिताने के लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं की पूरी फौज को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी को अपना गढ़ बचाने और रिकार्ड बरकरार रखने की चुनौती है. कांग्रेस के पास मौका है कि वो इस बार बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव नहीं लड़ने से इस सीट पर जीत दर्ज करे. दोनों ही पार्टियां जातीय गोलबंदी करने और दूसरे की गोलबंदी को तोड़ने में जुटी हैं.

बीजेपी ने किया जीत का दावा: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल का कहना है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का अपना घर है. किसी भी कीमत पर हम ये सीट जीतेंगे. बीजेपी ग्राउंड लेवल पर काम करने वाली पार्टी है. हम अपनी तैयारियों में जुटे हैं. हमने जीत के लिए पन्ना प्रमुख तक को तैयार किया है. हर तीस वोटर पर हमारा एक कार्यकर्ता काम करेगा. हम पांच बूथ पर एक केंद्र बनाकर काम कर रहे हैं. संगठन के साथ नेताओं तक को काम पर लगाया गया है. कांग्रेस किसी भी हालत में बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है.

कांग्रेस के कार्यकर्ता आदमी देखकर काम करते हैं. आठ बार से हम यहां पर विजयी हो रहे हैं. बीजेपी पर जनता को भरोसा है. बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी को जीत का आशीर्वाद फिर मिलेगा मेरा दावा है. हमने हर साठ बूथ पर एक मंडल बनाया है. :अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

बीजेपी के पास कोई जनाधार नहीं है. आज तक भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के वोटरों को ठगने का काम किया है. अब अदला बदली की राजनीति कर रहे हैं. सुनील सोनी को लोकसभा से हटाकर बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा का चुनाव लड़वाया. सुनील सोनी को अब विधानसभा का टिकट देकर मैदान में खड़ा कर दिया है. बीजेपी के पास कोई दूसरा चेहरा तक नहीं है. बीजेपी के पास जनता को बताने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं है. : धनंजय ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

कांग्रेस का बृजमोहन और सुनील सोनी पर निशाना: कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर इस बार जनता निष्क्रिय नेता को मौका नहीं देगी. जनता को युवा नेता काम के लिए चाहिए. हमने तेज तर्रार युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. धनंजय ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बेहतर प्रदर्शन करेगी. जनता इस बार काम करने वालों को मौका देने वाली है.

''मेरे चेहरे के बिना नहीं लड़ा जा सकता है चुनाव'': बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का है अभेद्य किला, कांग्रेस को करिश्मे की उम्मीद, जानिए इस सीट का सफरनामा
जिसका चेहरा एक बार रिजेक्ट हो जाता है वो दोबारा सलेक्ट नहीं होता: रमन सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.