रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. शाम 5 बजे तक 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है. रायपुर दक्षिण विधानसभा में वोटिंग के लिए कुल 253 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरु होकर शाम 6 बजे तक चला. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की कुल पांच कंपनियों की तैनाती की गई है.
नगर निगम के बूथ पर दिखी भीड़ : रायपुर नगर निगम में बनाए गए बूथ क्रमांक 51 पर वोट देने के लिए लोगों की लंबी लाइन नजर आई. मतदान केंद्र पर मौजूद महिला पुरुष वोट डालने अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. इस दौरान ETV भारत से बात करते हुए मतदाताओं ने कहा कि सभी को मतदान जरूर करना चाहिए. कुछ मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा का समर्थन करते हुए युवा प्रत्याशी को जिताने की बात कही तो कुछ मतदाताओं ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी का पक्ष लिया.
रायपुर उपचुनाव के लिए आज छुट्टी: रायपुर दक्षिण सीट पर ऐसे वोटर्स जो इस विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं. उन्हें वोटिंग के दिन पेड लीव मिलेगी. इस दिन के लिए उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होगी. रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर के दक्षिण नगर में रहने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी देने का ऐलान किया है.
सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सुनील सोनी को खड़ा किया है. सुनील सोनी पूर्व सांसद है. कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. आकाश शर्मा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं.