रायपुर : रायपुर जिले के पुलिस विभाग में लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बड़ा फेरबदल किया गया है. रायपुर जिले के 20 थाना प्रभारियों (टीआई) का तबादला किया गया है. कई थानों के इंचार्ज बदले गए हैं. इस संबंध में रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं.
रायपुर जिले के इन थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है :
- निरीक्षक मल्लिका बेनर्जी तिवारी को रक्षित केंद्र रायपुर से हटाकर थाना प्रभारी पंडरी बनाया गया है.
- निरीक्षक सुनील दास को रक्षित केंद्र रायपुर से तबादला कर थाना प्रभारी आमानाका बनाया गया है.
- निरीक्षक राजेंद्र दीवान को रक्षित केंद्र रायपुर से हटाकर थाना प्रभारी धरसीवा बनाया गया है.
- निरीक्षक विशाल कुजूर को रक्षित केंद्र से तबादला करके यातायात की जिम्मेदारी दी गई है.
- निरीक्षक दीपेश जायसवाल को थाना प्रभारी आमानाका से तबादला कर थाना प्रभारी कबीर नगर बनाया गया है.
- निरीक्षक दीपक पासवान को थाना प्रभारी गंज से हटकर थाना प्रभारी खरोरा नियुक्त किया गया है.
- निरीक्षक लखन लाल पटेल को थाना प्रभारी सरस्वती नगर से तबादला करके थाना प्रभारी गंज बनाया गया है.
- निरीक्षक जितेंद्र असैया को थाना प्रभारी तिल्दा नेवर से हटकर थाना प्रभारी गोबरा नवापारा बनाया गया.
- निरीक्षक राजेश सिंह को यातायात से तबादला करके थाना प्रभारी आरंग बनाया गया है.
- निरीक्षक शिवेंद्र राजपूत को थाना प्रभारी धरसीवा से हटकर थाना प्रभारी डीडी नगर तबादला किया गया है.
- निरीक्षक सुरेंद्र श्रीवास्तव को थाना प्रभारी खरोरा से तबादला करके थाना प्रभारी सरस्वती नगर बनाया गया है.
- निरीक्षक अविनाश सिंह को थाना प्रभारी डीडी नगर से हटकर थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा बनाया गया है.
- निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम को थाना प्रभारी आरंग से हटकर जिला विशेष शाखा का प्रभारी बनाया गया.
- निरीक्षक श्रुति सिंह को थाना प्रभारी खमारडीह से तबादला करके पुलिस नियंत्रण कक्ष डीसीबी डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया.
- निरीक्षक मनोज नायक को थाना प्रभारी मौदहापारा से तबादला करके सीसीटीएनएस और शिकायत शाखा का प्रभारी बनाया गया है.
- निरीक्षक शील आदित्य सिंह को थाना प्रभारी पंडरी से तबादला करके यातायात भेज दिया गया है.
- निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को यातायात से तबादला करके थाना प्रभारी अभनपुर पोस्टिंग दी गई है.
- निरीक्षक यामन देवांगन को थाना सिविल लाइन से ट्रांसफर कर थाना प्रभारी मौदहापारा नियुक्त किया गया है.
- निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा को कंट्रोल रूम और जिला विशेष शाखा से हटाकर थाना प्रभारी खमारडीह बनाया गया है.