रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस टीम एक्शन में आ चुकी है. खासकर राजधानी रायपुर में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है. जिससे क्राइम पर कंट्रोल किया जा सके और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके.
रायपुर के होटल ढाबे और लॉज में चेकिंग: रायपुर पुलिस ने रायपुर के सभी होटल, ढाबे और लॉज में सघन चेकिंग अभियान चलाया है. पुलिस के इस ऑपरेशन में 250 जवान और अधिकारी शामिल रहे. इसके साथ ही रायपुर पुलिस की तरफ से ढाबा बार रेस्टोरेंट लॉज और होटल के संचालकों को विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं.
आगे भी जारी रहेगा चेकिंग अभियान: रायपुर पुलिस की तरफ से मीडिया को इस बाबत जानकारी दी गई है और कहा गया है कि" रायपुर पुलिस ने रविवार की रात रायपुर के होटलों, ढाबों में चेकिंग की है. दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रायपुर पुलिस का यह चेकिंग अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा."
रायपुर के इन इलाकों में हुई चेकिंग: रायपुर के जिन इलाकों में चेकिंग हुई है उसमें तेलीबांधा, माना और मंदिरहसौद क्षेत्र के होटल लॉज और ढाबे शामिल हैं. यहां होटल लॉज और ढाबा मालिकों को हिदायत दी गई है. उन्हें चेतावनी के जरिए कहा गया है कि बेतरतीब पार्किंग करने, नशा और शराबखोरी करने वालों के खिलाफ सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
होटल में ड्रग्स मिलने पर होगी कार्रवाई: इसके साथ ही रायपुर पुलिस की तरफ से यह कहा गया है कि अगर होटल में ड्रग्स मुहैया कराने की बात आई तो कार्रवाई होगी. गांजा, चरस, भांग और हेरोइन जैसी चीजें अगर होटल ढाबे और लॉज में परोसी गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रात में निर्धारित समय के अंदर होटल, लॉज और ढाबे को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर ऐसा नहीं किया गया तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.