रायपुर: रायपुर पुलिस ने चोरों के ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो चोरी का माल छिपाने के लिए शातिर तरीके का इस्तेमाल करते थे. थीफ गैंग के सदस्यों ने चोरी के माल को छिपाने के लिए घर में एक सुरंग बना रखा था. इसमें वह चोरी का सामान छिपाते थे और फिर जब वक्त मिलता था तो उसे मार्केट में खपा देते थे.
चोरी और लूट के कई केसों का किया खुलासा: रायपुर के आईजी अमरेश मिश्रा ने चोरी के कुल आठ मामलों का खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन आरोपी अंतरराज्यीय हैं. गिरफ्त में आए चोरों के पास से पुलिस ने हीरे सोने की ज्वैलरी के साथ 9 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. पुलिस ने कुल 60 लाख का माल बरामद किया है.
आरोपी लंबे समय से चल रहे थे फरार: पकड़े गए आरोपियों में सुनील सोनी और लक्ष्मण छुरा शामिल हैं. जो साल 2023 से फरार चल रहे ते. इनके खिलाफ 12 से अधिक केस दर्ज हैं. आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने घर में चोरी के सामान को छिपाने के लिए सुरंग बना रखा था. सुनील सोनी और लक्ष्मण छुरा को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है.
"चोरी के इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर पुलिस को हजारों सीसीटीवी कैमरे को खंगालना पड़ा. मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें नबाई गई. एक टीम को मध्यप्रदेश भेजा गया. दूसरी टीम को ओडिशा भेजा गया. यहां कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.": अमरेश मिश्रा, आईजी
एमपी का भी एक शातिर चोर गिरफ्तार: रायपुर पुलिस ने एमपी के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. वह सागर का रहने वाला है और उसका नाम संजय चौरसिया है. उसके खिलाफ नकबजनी के 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं.