रायपुर: कांग्रेस सरकार में 4 साल शांत बैठे महापौर अब सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे है. रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में किसी भी मांग को लेकर सड़क पर नहीं उतरे, क्योंकि एजाज ढेबर खुद कांग्रेस पार्टी से हैं, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद अब वह आंदोलन करने सड़कों पर उतर आए हैं. यह आंदोलन उन्होंने सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर किया है.
महापौर ने सड़क पर उतरकर किया विरोध प्रदर्शन: दरअसल, रायपुर में इन दिनों सियासी पारा हाई है. साल के अंत में नगरी निकाय चुनाव होने हैं. यही कारण है कि इसके पहले नगर निगम से संबंधित जन प्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं. इस बीच रायपुर नगर निगम के महापौर सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर खुद सड़क पर उतरे हैं. गुरुवार को रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर तत्यापारा सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली. उन्होंने नगर निगम से पदयात्रा शुरू की, जो सदर बाजार, तत्यापारा, फूल चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पर समाप्त हुई. इस दौरान नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कई कांग्रेस के पार्षद और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
'पिछले 20 सालों से कर रहे मांग': पदयात्रा के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने कहा, "पिछले 20 सालों से तत्यापारा सड़क चौड़ीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक इस सड़क चौड़ीकरण नहीं हुआ है. सरकार ने अब तक सड़क चौड़ीकरण काम शुरू नहीं किया, जिस वजह से आज सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है." वहीं, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान सड़क चौड़ीकरण करने के लिए आंदोलन न किए जाने के सवाल पर एजाज ढेबर ने कहा, "हम उस दौरान भी इस तरह सड़क के लिए आंदोलनरत रहे हैं. एक बार फिर इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि यह सड़क राजधानी की लाइफ लाइन है. पूरा शहर यहां पर आकर रुक जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस सड़क का चौड़ीकरण करना बहुत जरूरी है."
'बीजेपी सरकार नहीं दे रही ध्यान': वहीं, पदयात्रा के दौरान रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार से जल्द सड़क चौड़ीकरण करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि जब प्रमोद दुबे से पूछा गया कि आप पूर्व में महापौर थे तो उस दौरान इस सड़क का चौड़ीकरण क्यों नहीं हुआ? तो उन्होंने कहा कि उस दौरान भी वे लगातार भाजपा सरकार से चौड़ीकरण की मांग करते रहे, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. यही कारण है कि कई वर्षों से इस सड़क के चौड़ीकरण का काम रुका हुआ है.
रायपुर में यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. राजधानी की अधिकतर सड़कें चौड़ी है. जहां आवाजही में आसानी होती है, लेकिन तात्यापारा में आकर यह सड़क काफी सकरी हो जाती है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यही कारण है कि आज हम सड़कों पर आकर इस सड़क को चौड़ीकरण करने की मांग कर रहे हैं. -गिरीश दुबे, शहर जिला अध्यक्ष, रायपुर, कांग्रेस
बता दें कि कुछ दिन पूर्व रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने राज्य की भाजपा सरकार को चेतावनी भी दी थी कि एक हफ्ते के अंदर यदि सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. यही कारण है कि गुरुवार को महापौर ने सड़क पर उतरकर पदयात्रा के जरिए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.