रायपुर : रायपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.
नशे की हालत में कार चला रहा था ड्राइवर : रायपुर शहर के कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया, "तेज रफ्तार कार ने पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से पुरानी बस्ती इलाके तक लगभग चार लोगों को टक्कर मारी है. वाहन चालक नशे की हालत में गाड़ी ड्राइव कर रहा था, जिससे चार लोग घायल हो गए. दो लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है."
"कार में एक युवक और एक युवती सवार थे, जिसमें से युवक का नाम रोहन नाग है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वाहन चालक नशे की हालत में कार चला रहा था. वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत कार्रवाई कर रही है." - सुधांशु बघेल, टीआई, कोतवाली थाना रायपुर
घायलों की हालत पहले से बेहतर : पुलिस तेज रफ्तार वाहन चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल जिन दो लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति पहले से ठीक है. घायलों में नवीन बघेल और संतोष बघेल के साथ ही दो अन्य लोग शामिल हैं.