रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ी गोल्ड स्मगलिंग का मामला सामने आया है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गोल्ड की स्मगलिंग पकड़ी गई है. मिडिल ईस्ट से आए एक यात्री के पास पेस्ट के रूप में 1 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया गया है.
सोने को गलाकर पेस्ट बनाकर स्मगलिंग: घटना सोमवार की है. एयरपोर्ट पर डीआरआई ने एक यात्री को पकड़ा. जो शारजाह से लखनऊ और उसके बाद रायपुर पहुंचा था. इस यात्री के पास से लगभग 1 किलो 160 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 67 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
यात्री अपने कपड़े के अंदर लिक्विड फॉर्म में गोल्ड स्मगलिंग कर रहा था. पूछताछ में आरोपी यात्री ने सोने की तस्करी करना स्वीकार किया है. जो सोना मिला है वह 99.99 प्रतिशत प्योर गोल्ड है. आरोपी को गिरफ्तार कर कस्टम एक्ट 1962 के तहत कार्रवाई की गई है.-डीआरआई अधिकारी
2 महीने में 7 स्मगलर गिरफ्तार: पिछले कुछ दिनों में डीआरआई की टीम ने एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में सोना भी जब्त किया गया है. डीआरआई की टीम ने पिछले दो महीने में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 11 किलो सोना बरामद किया गया है.