ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर एक्टिव हुआ मानसून, 12 जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Haryana Weather Update - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: एक बार फिर से हरियाणा में मानसून एक्टिव नजर आ रहा है. जिसके चलते सूबे में जमकर बारिश हो रही है. शुक्रवार को हरियाणा के 12 जिलों में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते जलभराव की स्थिति देखी गई. वहीं मौसम विभाग ने बारिश (Rain in Haryana) की संभावना जताई है.

Rain in Haryana
Rain in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2024, 9:04 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 9:10 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में बारिश से बाढ़ से हालात बने हैं. शनिवार को हरियाणा के 12 जिलों में जमकर बारिश (Rain in Haryana) हुई. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही, साथ ही उन्हें जलभराव की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं किसानों ने इस बारिश को धान की फसल के अच्छा बताया. किसानों के मुताबिक गर्मी के बाद जितनी भी बारिश होती है. उससे फसल को फायदा होता है. तेज बारिश के चलते फसलों से मौजूद कीड़े मर जाते हैं. जिससे उनको फायदा होता है.

हरियाणा में बारिश: शनिवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत में 34.5 एमएम दर्द हुई. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 30.0 एमएम, भिवानी में 24.1 एमएम, पंचकूला में 21.5 एमएम, करनाल में 18.2 एमएम, रोहतक में 14.8 एमएम, सिरसा में 9.0 एमएम, अंबाला में 8.4 एमएम, गुरुग्राम में 6.0 एमएम, यमुनानगर में 2.0 एमएम, जींद में 0.7 एमएम और पानीपत में 0.5 एमएम बारिश (Rain in Haryana) हुई. जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनी रही. शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान यमुनानगर में 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस सोनीपत में दर्ज किया गया.

फरीदाबाद में जलभराव: शुक्रवार को फरीदाबाद में हुई बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव (Waterlogging in Faridabad) की स्थिति देखने को मिली. सेहतपुर के मुख्य रोड पर रोजाना हजारों लोगों का आवागमन रहता है. इसके बावजूद यहां जलभराव की भयानक स्थिति रहती है. जिसे देखकर लोगों की हिम्मत नहीं होती कि इस रोड से वो गुजरे. ईटीवी भारत की टीम ने जब स्थानीय लोगों और यात्रियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सेहतपुर रोड पर हमेशा जलभराव की स्थिति रहती है.

सेहतपुर रोड बना परेशानी का सबब: स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां बारिश हो तब भी और ना हो तब भी. जलभराव (Waterlogging in Faridabad) की स्थिति हमेशा बनी रहती है. बारिश के दिनों में हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं. जलभराव के चलते ये रोड पूरी तरह बंद हो जाता है. जिसके चलते यहां कई-कई घंटे लंबा जाम लग जाता है. नौकरीपेशा लोगों के साथ स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस समस्या को लेकर वो कई बार स्थानीय विधायक से लेकर सांसद और सीएम तक मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या जस की तस है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक (Haryana Weather Update) 5 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर चार जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. जिसके चलते सूबे में बारिश का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा-चंडीगढ़ में मौसम रहेगा साफ, जानें मौसम का ताजा अपडेट - Haryana Weather Report

फरीदाबाद: हरियाणा में बारिश से बाढ़ से हालात बने हैं. शनिवार को हरियाणा के 12 जिलों में जमकर बारिश (Rain in Haryana) हुई. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही, साथ ही उन्हें जलभराव की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं किसानों ने इस बारिश को धान की फसल के अच्छा बताया. किसानों के मुताबिक गर्मी के बाद जितनी भी बारिश होती है. उससे फसल को फायदा होता है. तेज बारिश के चलते फसलों से मौजूद कीड़े मर जाते हैं. जिससे उनको फायदा होता है.

हरियाणा में बारिश: शनिवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत में 34.5 एमएम दर्द हुई. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 30.0 एमएम, भिवानी में 24.1 एमएम, पंचकूला में 21.5 एमएम, करनाल में 18.2 एमएम, रोहतक में 14.8 एमएम, सिरसा में 9.0 एमएम, अंबाला में 8.4 एमएम, गुरुग्राम में 6.0 एमएम, यमुनानगर में 2.0 एमएम, जींद में 0.7 एमएम और पानीपत में 0.5 एमएम बारिश (Rain in Haryana) हुई. जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनी रही. शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान यमुनानगर में 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस सोनीपत में दर्ज किया गया.

फरीदाबाद में जलभराव: शुक्रवार को फरीदाबाद में हुई बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव (Waterlogging in Faridabad) की स्थिति देखने को मिली. सेहतपुर के मुख्य रोड पर रोजाना हजारों लोगों का आवागमन रहता है. इसके बावजूद यहां जलभराव की भयानक स्थिति रहती है. जिसे देखकर लोगों की हिम्मत नहीं होती कि इस रोड से वो गुजरे. ईटीवी भारत की टीम ने जब स्थानीय लोगों और यात्रियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सेहतपुर रोड पर हमेशा जलभराव की स्थिति रहती है.

सेहतपुर रोड बना परेशानी का सबब: स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां बारिश हो तब भी और ना हो तब भी. जलभराव (Waterlogging in Faridabad) की स्थिति हमेशा बनी रहती है. बारिश के दिनों में हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं. जलभराव के चलते ये रोड पूरी तरह बंद हो जाता है. जिसके चलते यहां कई-कई घंटे लंबा जाम लग जाता है. नौकरीपेशा लोगों के साथ स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस समस्या को लेकर वो कई बार स्थानीय विधायक से लेकर सांसद और सीएम तक मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या जस की तस है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक (Haryana Weather Update) 5 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर चार जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. जिसके चलते सूबे में बारिश का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा-चंडीगढ़ में मौसम रहेगा साफ, जानें मौसम का ताजा अपडेट - Haryana Weather Report

Last Updated : Aug 31, 2024, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.