चंडीगढ़: बीते 24 घंटे में हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. जिसकी वजह से कई जिलों में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई. बारिश की वजह से हरियाणा के अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल हरियाणा में मानसून एक्टिव है. जिसके चलते आज भी हरियाणा के 13 जिलों में बारिश के आसार हैं. इनमें सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिला शामिल है. इन जिलों तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
Tricity Nowcast dated 27-09-2024 pic.twitter.com/qGONazGXqm
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 27, 2024
हरियाणा में बारिश की दस्तक: बीते 24 घंटे में हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. कुरुक्षेत्र जिले में सबसे ज्यादा 47.0 एमएम बारिश हुई है. वहीं पंचकूला में 40.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा अंबाला में 4.0 एमएम, यमुनानगर में 2.0 एमएम और करनाल में 0.5 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा राजधानी चंडीगढ़ में 7.0 एमएम बारिश हुई. बारिश के चलते एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी तरफ जलभराव के काफी परेशानी भी हुई.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 27-09-2024 pic.twitter.com/K0FKsRti8N
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 27, 2024
हरियाणा मौसम अपडेट: वीरवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक नमी वाली हवाओं में कमी आने से 29 सितंबर तक मानसून की सक्रियता कम रहेगी. हालांकि हरियाणा के उत्तरी जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है. जिसमें पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद और सिरसा शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून की 2 दिन वापसी नहीं होगी. 29 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 26-09-2024 pic.twitter.com/McrQH55cRL
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 26, 2024