चंडीगढ़: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है. जिसके चलते आज करनाल, यमुनानगर और पंचकूला में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के इस सीजन में सामान्य से तीन प्रतिशत बारिश कम हुई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिन हरियाणा का मौसम शुष्क रहेगा. जिसके चलते दिन का तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
हरियाणा में मानसून फिर होगा एक्टिव: 25 सितंबर तक हरियाणा में मानसून की सक्रियता कम रहेगी. जिसके चलते ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद और सिरसा में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. 29 सितंबर 2024 के बाद से हरियाणा में मानसून एक बार फिर से एक्टिव होने की संभावना है.
RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 24-09-2024 pic.twitter.com/8AXSTDdIRI
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 24, 2024
हरियाणा मौसम अपडेट: पिछले 3 दिनों से हरियाणा में बारिश नहीं हो रही है. अंबाला में हुई बूंदाबांदी को छोड़कर बीते 24 घंटों में किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हरियाणा का अधिकतम तापमान चरखी दादरी में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 29 सितंबर के बाद मानसून की वापसी हो सकती है. जिसके बाद मानसून हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना है. मानसून के चलते सूबे के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर तेज हवाएं चल सकती है.
ये भी पढ़ें- सावधान! अगले 6 दिन बारिश की चेतावनी, तेज हवा और जलभराव का भी अलर्ट - ALERT FOR RAIN