चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून का दौर जारी है. इस बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने वीरवार के लिए हरियाणा के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत, करनाल, जींद, कैथल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और अंबाला शामिल हैं. मौसम विभाग ने करनाल और यमुनानगर में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन दो जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में बारिश की चेतावनी: मौसम अधिकारियों ने दावा किया कि वीरवार को हरियाणा में दिन भर बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलेंगी. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वीरवार को हरियाणा में 30 से 40 KM प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले 48 घंटे में भारत में बादल छाए रहेंगे. वहीं हरियाणा के उत्तरी में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी.
हरियाणा मौसम अपडेट: वीरवार को चंडीगढ़ के हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे, लेकिन हरियाणा के उत्तरी इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश चंडीगढ़ में 64.5 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा हिसार में 14.6 एमएम, कुरुक्षेत्र में 12.0 एमएम, मेवात में 5.5 और पानीपत में 2.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान पंचकूला में 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :04/07/2024 05:33:2) गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत, करनाल, जींद, कैथल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, में मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/AcPWMaU1c4
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 4, 2024
अंबाला में जमकर बरसे मेघा: अंबाला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली. सुबह 6.30 बजे का अंबाला का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए, क्योंकि ये बारिश धान की फसल के लिए फायदेमंद है. एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ जलभराव से लोगों को परेशानी भी हुई.
जींद में बारिश: बुधवार को जींद में बारिश से एक तरफ मौसम सुहावना हुआ तो दूसरी तरफ जलभराव से लोगों को परेशानी हुई. तेज हवा चलने से जींद सफीदों मार्ग पर सफेदे के पेड़ टूट कर गिर गए. गनीमत रही कि कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया. पेड़ सड़क पर गिर जाने के कारण कुछ समय के लिए रास्ता भी बाधित हुआ. बाद में लोगों ने अपने साधनों से टूटे पेड़ों को हटा कर साइड कर दिया.
धान रोपाई के लिए अच्छा वक्त: बुधवार को जींद में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आद्रता 74 प्रतिशत तथा हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान आकाश में बादल छाए रहने तथा बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि मानसून की सक्रियता के चलते बारिश की संभावना बढ़ी है. ये धान रोपाई का अच्छा समय है.
नूंह में भी हुई बारिश: बुधवार को नूंह में भी जमकर बारिश हुई. बरसात से लोगों को ना केवल भीषण गर्मी से राहत मिली, बल्कि इलाके में किसानों के चेहरों पर भी इस बरसात ने रौनक लाने का काम कर दिया. जो किसान ज्वार व बाजरे की बुवाई कर चुके थे. उनके लिए ये बरसात अच्छी साबित होगी. जिन किसानों ने पशुओं के लिए हरे चारे की अगेती बिजाई की हुई थी. उनके लिए भी ये बरसात काफी कारगर साबित होगी. बारिश के बाद धान रोपाई ने रफ्तार पकड़ी है. किसानों ने कहा कि अगर बारिश अच्छी होगी तो फसलों को काफी फायदा होगा.