भिवानी: उत्तर भारत समेत हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वीरवार से सूबे में रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके चलते ठंड में और इजाफा हुआ है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक तेज हवा के साथ बारिश होगी.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में हवा की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. बारिश के चलते प्रदेश में बीते 24 घंटे में ही रात के तापमान में 5.6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस महेंद्रगढ़ में दर्ज किया गया. इसके अलावा रेवाड़ी में 5.2 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 5.4 डिग्री सेल्सियस, तापमान दर्ज किया गया.
एक तरफ बारिश से आमजन को परेशानी हुई, तो दूसरी तरफ किसानों ने इस बारिश को गेहूं की फसल के लिए अच्छा बताया. किसानों को इस बार गेहूं की बंपर फसल होने की उम्मीद है. भिवानी के कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि भिवानी जिले में रबी की फसल का लगभग 7 लाख एकड़ एरिया है. जिसमें सरसों, गेहूं, चना, जौ की बिजाई की गई है. बारिश मुख्य रूप से गेहूं और सरसों के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि सरसों का तीन लाख 55 हज़ार एकड़ का एरिया है और गेहूं का 2 लाख 58 हज़ार एकड़ है.
ये भी पढ़ें- Haryana weather update: बारिश के बाद हरियाणा के कई जिलों में छाया घना कोहरा