चंडीगढ़: हरियाणा का मौसम लगातार बदल रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने एक बार फिर से हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा में दो दिन बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है. फिलहाल चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के 6 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल जिला शामिल हैं. इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं.
हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी: मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा के करीब 12 जिलों में बारिश हुई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार की तुलना में शनिवार को औसत न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. हरियाणा में ये तापमान लगभग सामान्य है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: इसके अलावा हरियाणा में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस महेंद्रगढ़ में दर्ज किया गया. राहत की बात ये है कि हरियाणा में फिलहाल लू की सूचना नहीं है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. 29 अप्रैल के बाद से हरियाणा में मौसम साफ रहने की संभावना है. जिसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. फिलहाल विभाग 28 और 29 अप्रैल को हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.