चंडीगढ़: मौसम विभाग एक बार से हरियाणा में बारिश का संभावना जताई है. अगले 48 घंटों में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 अप्रैल को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. तेज धूप की वजह से गर्मी में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. इसके बाद 19 और 20 अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना है.
48 घंटे बाद बारिश की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन हरियाणा में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम में ये बदलाव एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से हो रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की तुलना में बुधवार को औसत न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हालांकि, राज्य में ये सामान्य है.
हरियाणा का अधिकतम और न्यूनतम तापमान: हरियाणा में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस पंचकूला में दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल राहत की खबर ये है कि हरियाणा में लू की स्थिति की सूचना नहीं है. बता दें कि मौसम विभाग ने पिछले तीन दिनों से हरियाणा में बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने और तूफान आने की चेतावनी जारी की थी.
48 घंटे साफ रहेगा मौसम: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के अचानक से रुख बदलने के चलते हरियाणा में बारिश का प्रभाव ज्यादा नहीं देखा गया. वहीं मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 48 घंटों तक मौसम सामान्य रहेगा. वहीं 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को एक बार फिर मौसम के बदलने की संभावना देखी जा रही है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मौसम ड्राई रहेगा. ऐसे में किसान फसल को काटकर किसी सुरक्षित स्थान पर रख सकते हैं. सप्ताह के अंत में एक बार फिर मौसम करवट लेगा. जिसके लिए चेतावनी जारी कर दी जाएगी.